Advertisement

'Sardaar Ji 3' Controversy: दिलजीत दोसांझ पर गुरू रंधावा ने कसा तंज? बोले- आप यहीं पैदा हुए हैं इसे याद रखें

सरदार जी 3 विवाद के बीच गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग दिलजीत दोसांझ से जोड़कर देख रहे हैं. गुरु रंधावा ने अपनी पोस्ट में पीआर टीम को आर्टिस्ट से बड़ा बताया है.

बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस वक्त फिल्म सरदार जी 3 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, जबसे इस फिल्म ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से एक्टर विवादों में घिर गए हैं, इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिखाई देने वाली हैं, ट्रेलर में एक्ट्रेस की मौजूदगी देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर फूट पड़ा है. 

जिसकी वजह से लोग दिलजीत दोसांझ की आलोचना कर रहे हैं. यूं तो एक्टर की फिल्म को भारत की जगह सिर्फ विदेशों में ही रिलीज़ किया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है, लोग ना सिर्फ दिलजीत को खरी खोटी खोटी सुना रहे हैं, बल्कि उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं. 

गुरु रंधावा ने दिलजीत पर कसा तंज!
वहीं इस बीच जाने माने सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म सरदार जी 3 के बॉयकॉट ट्रेंड से जोड़कर देख रहे हैं. गुरु रंधावा ने अपनी पोस्ट में पीआर टीम को आर्टिस्ट से बड़ा बताया है. साथ ही सिंगर ने अपनी पोस्ट के ज़रिए सलाह देते हुए कहा की उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं.

गुरु रंधावा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर लिखा, “लाख परदेसी होई अपना देश नहीं भांडी दा जेहरे मुल्क दा खायी उस दा बुरा नहीं मांगी दा. भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय नहीं है लेकिन आप यहीं पैदा हुए हैं, प्लीज इसे याद रखें. इस देश ने महान कलाकारों को जन्म दिया है और हम सभी को इस पर गर्व है. कृपया उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं. बस एक सलाह है. अब फिर से विवाद शुरू न करें और भारतीयों को बरगलाना शुरू न करें PR कलाकारों से बड़ा है.”

गुरू रंधावा के पोस्ट पर क्या बोले फैंस?
अब गुरू रंधावा के इस पोस्ट को लोग दिलजीत दोसांझ से ही जोड़कर देख रहे हैं. और जमकर उनके पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “भाई, यह फिल्म इंडस्ट्री बहुत गद्दार है. हर कोई आपकी तरह देशभक्त नहीं है. देशभक्ति के लिए दिल साफ़ और इमानदार होना चाहिए.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा “ मुझे हमेशा से आपका गाना पसंद था लेकिन यह जानने के बाद कि आप एक अच्छे इंसान हैं. मुझे अपनी पसंद पर गर्व है. चप्पल चोर कलाकारों को बेनकाब करने के लिए धन्यवाद सर.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “बेशर्म इंसान को किस चीज़ का शर्म भाई. कल एक इंटरव्यू में सुना कि दलजीत बोल रहा कि निर्माताओं ने बहुत पहले ही यह निर्णय ले लिया था क्योंकि इसमें बहुत सारा पैसा शामिल था और निर्माता कोन था खुद दिलजीत दोसांझ.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा "एकदुम सही कहा आपने गुरु पाजी. गद्दार दिलजीत दोसांझ तू कोई महान गायक नहीं है, तेरा करियर भारतीयों के भरोसे चलता है, इस देश और देश के लोगों के बिना तू कुछ भी नहीं है याद रखना अगर कल तूने फिल्म रिलीज होगी तो हमारे लिए तू एक पाकिस्तानी के बराबर होगा."

दिलजीत दोसांझ ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी!
दिलजीत दोसांझ ने एक लीडिंग नेटवर्क से बातचीत में फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लिखा, “जब ये फिल्म बनी थी, तब सब कुछ ठीक था. हमने इसकी शूटिंग फरवरी में की थी और उस वक्त हालात सामान्य थे. उसके बाद बहुत सारी बड़ी चीजें हुईं जो हमारे नियंत्रण में नहीं थीं. इसलिए प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि अब ये फिल्म भारत में तो नहीं लगेगी, तो इसे ओवरसीज में रिलीज किया जाएगा. प्रोड्यूसर्स का इस फिल्म में बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी, तब ऐसा कोई माहौल नहीं था.”

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, “जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब भी सब ठीक था. अब जो स्थिति है, वो हमारे हाथ में नहीं है. इसलिए अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं, तो मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं.”

हानिया आमिर की कास्टिंग पर विवाद

22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में सस्पेंड कर दिए गए. सरदार जी 3 में हानिया आमिर के होने की खबरें पहले से थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण ये अफवाह थी कि उनके हिस्से को फिल्म से हटाया जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हानिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है.  

हालांकि, ट्रेलर ने इन दावों को खारिज कर दिया. ट्रेलर में हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करती नजर आईं, और उनका किरदार फिल्म में काफी महत्वपूर्ण लग रहा है. इसके बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया है, तो दिलजीत ने हानिया के साथ काम कैसे किया.  

हानिया आमिर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान

हानिया आमिर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के जवाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे पास अभी कोई आकर्षक शब्द नहीं हैं. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द, और भारी दिल है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए. और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है—साफ और स्पष्ट. आप निर्दोष लोगों पर बम नहीं फेंक सकते और इसे रणनीति कह सकते हैं. यह ताकत नहीं, कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.” 

बॉर्डर से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ!
सरदार जी 3 को लेकर बढ़ते विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ को सनी देओल की फिल्म बॉर्डर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दरअसल सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के साथ काम करने को लेकर FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने आपत्ति जताई है और बॉर्डर 2 के मेकर्स को नोटिस भेजा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर पुनर्विचार करने को कहा है. 

‘सरदार जी 3’ केवल ओवरसीज में रिलीज होगी

सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं होगी और 27 जून 2025 को केवल विदेशी बाजारों में रिलीज की जाएगी. वहीं यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर शो नहीं हो रहा है. फिल्म में दिलजीत और हानिया के अलावा नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें हानिया एक भूत शिकारी की भूमिका में हैं, जो दिलजीत के साथ मिलकर यूके के एक हवेली से भूत भगाने का काम करती हैं. फिल्म में रोमांटिक एंगल भी हैं, जिसमें हानिया और नीरू दिलजीत का ध्यान आकर्षित करने की होड़ में दिखती हैं. सरदार जी 3 का डायरेक्शन अमर हुंदल ने किया है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की दिलजीत को लेकर शुरू हुआ ये विवाद कब तक जारी रहता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →