Sardaar Ji 3 Controversy: PAK एक्ट्रेस को लेकर घिरे दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी , कहा - 'कला की कोई सीमा नहीं..
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर उठे विवाद पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी. FWICE की नाराजागी और सोशल मीडिया पर #BoycottDiljit ट्रेंड के बीच दिलजीत ने कला की सीमाओं को लेकर अपनी सोच साझा की.

Follow Us:
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी म्यूजिक परफॉर्मेंस या फिल्म की सफलता नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर उठे विवाद हैं.फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है, जिससे दिलजीत को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
FWICE ने जताई नाराज़गी, लगाई बैन की मांग
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दिलजीत पर भारतीय सेना और जनता की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. उनके अनुसार, "एक भारतीय फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को तरजीह देना, देशभक्ति की भावना के खिलाफ है. हमारे पास देश के भीतर प्रतिभाशाली कलाकारों की कोई कमी नहीं है, फिर विदेशी कलाकारों को मौका देना दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक है.”
कला की कोई सीमा नहीं होती
हालांकि दिलजीत ने अब तक इस मुद्दे पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन हाल ही में ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए. पानाय के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सोच जाहिर की. उन्होंने कहा:
"आज दुनिया बहुत सारे संघर्षों से जूझ रही है. इन हालात पर हमारा बस नहीं चलता, लेकिन कला, खासकर संगीत, एक ऐसा माध्यम है जो दीवारों को गिरा सकता है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस दुनिया का हिस्सा हूं जो सीमाओं से परे जाकर दिलों को जोड़ती है. हमें राष्ट्रवाद से ऊपर उठकर इंसानियत की बात करनी चाहिए.”
उन्होंने ये भी साफ किया कि वो राजनीति में न पड़ते हुए केवल अपनी कला के जरिए प्रेम और एकता फैलाना चाहते हैं.
दिलजीत क 'क्रिप्टिक' पोस्ट वायरल
बता दें जैसे-जैसे 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, दिलजीत दोसांझ की सोशल मीडिया एक्टिविटी भी लोगों का ध्यान खींच रही है. सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट रीशेयर की, जिसका टाइटल था — "रिलीज से पहले सेंसर?"
ये पोस्ट दरअसल उनकी एक और फिल्म 'पंजाब 95' से जुड़ी थी, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को पहले सेंसर बोर्ड की ओर से 120 कट्स के आदेश दिए गए थे, जिसे लेकर काफी विरोध हुआ था.
दिलजीत ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा - "रिलीज से पहले सेंसर कर दो", जिसे कई लोगों ने 'सरदार जी 3' विवाद से जोड़कर देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये एक इनडायरेक्ट रिएक्शन था, जिसमें दिलजीत ने बिना नाम लिए अपनी फिल्म पर उठ रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की.
क्या भारत में रिलीज होगी ‘सरदार जी 3’?
फिल्म ‘सरदार जी 3’ की अंतरराष्ट्रीय रिलीज डेट 27 जून 2025 तय की गई है, लेकिन भारत में यह फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं, अभी तक साफ नहीं है. विरोध और सोशल मीडिया पर चल रहे #BoycottDiljit ट्रेंड को देखते हुए फिल्म की घरेलू रिलीज पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली राय
दिलजीत के फैसले को लेकर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया है. जहां कुछ लोग उनके ‘बॉर्डरलेस विजन’ और कला के प्रति समर्पण की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उन्हें देशविरोधी मानसिकता का आरोपी बता रहे हैं.ये विवाद एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर पुरानी बहस को ताजा कर गया है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें