‘अल्लाह का ख़ौफ नहीं…’, हिंदू धर्म में शादी करने पर ट्रोल हुईं सारा खान, अब दिया करारा जवाब, बोलीं- किसी की मंजूरी नहीं मांगी
सारा खान ने रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनीत लहरी के बेटे कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की है, लेकिन सोशल मीडिया कुछ लोग इंटरफेथ शादी की वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है.
Follow Us:
बिदाई और बिग बॉस से शोज़ में नजर आ चुकी हैं सारा खान इन दिनों अपनी पर्सनल को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं, सारा खान ने हाल ही में रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनीत लहरी के बेटे कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की कर हर किसी को कर दिया था.
सारा खान ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार
इस ख़बर के सामने आने के बाद जहां कुछ लोगों ने न्यूली वेड कपल सारा और कृष को बधाई दी. तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. दरअसल कुछ लोगों को इनकी इंटरफेथ वेडिंग रास नहीं आई.
वहीं अब सारा खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन ट्रोल्स को निशाने पर लिया जो उनकी इंटरफेथ शादी को लेकर उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं. वीडियो में सारा ने सबसे पहले उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें शादी की बधाई दी, फिर एक्ट्रेस ने उन लोगों को फटकार लगाई, जिन्होंने कपल को ट्रोल किया था और उनकी इंटरफेथ वेडिंग पर सवाल उठाए थे.
दोनों धर्मों ने हमें प्रेम करना सिखाया है
सारा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “कृष और मैं अलग-अलग संस्कृतियों से हैं, लेकिन हमारा मानना है कि हमारे दोनों धर्मों ने हमें प्रेम करना सिखाया है. हमारे परिवारों ने हमें पहले दूसरों का सम्मान करना और किसी को ठेस न पहुंचाना सिखाया है. कोई भी धर्म आपको किसी दूसरे धर्म या विश्वास को नीचा दिखाना या किसी का अनादर करना नहीं सिखाता.”
‘हम किसी की मंजूरी नहीं मांग रहे हैं’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हम अपनी वेडिंग स्टेटस अपने शुभचिंतकों के साथ शेयर कर रहे हैं, किसी की मंजूरी नहीं मांग रहे हैं, क्योंकि हमें पहले से ही अपने परिवारों और कानून की मंजूरी प्राप्त है. मेरे ईश्वर के साथ मेरा रिश्ता, पूरी तरह से मेरा. मेरे ईश्वर ने मुझे सिर्फ प्रेम करना सिखाया है और मैं सिर्फ वही करूंगी. कोई भी धर्म आपको किसी को बुरा-भला कहना या किसी के जीवन में दखल देना नहीं सिखाता.”
सारा के वीडियो पर क्या बोले लोग?
अब सारा खान के इस वीडियो पर भी लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, कोई उन्हें सनातन धर्म में आने के लिए बधाई दे रहा है, तो कुछ लोग अभी भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, और कह रहें हैं कि इसे अल्लाह का ख़ौफ़ नहीं है. एक यूजर ने लिखा, “सनातन धर्म में आपका स्वागत है साधना”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Islam bhi all religions ki respect karna sikhaya hai but kisi ghair muslim se shadi karna nahi sikhaya”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Allah Ka khuf Nahi hai or Kuch nhi.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Jahannam intezar kar Raha hai.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Ek insaan ke liye Apne khuda Ko hi chod Diya”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Upar wala Aap Dono Ko Hamesha Khush Rakkhe Aur Sath Rakkhe”
सारा ने तस्वीरें शेयर कर क्या कहा?
सारा खान ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''एक साथ सीलबंद. दो विश्वास, एक कहानी और बेपनाह प्यार. ‘कुबूल है' से 'सात फेरे तक', ये कस्में वादें दिसंबर तक का इंतजार कर रही हैं. दो दिल, दो कल्चर और हमेशा एक साथ. हमारी प्रेम कहानी एक ऐसे मिलन का निर्माण कर रही है, जहां आस्थाएं आपस में मिलती हैं, बिखरती नहीं हैं. क्योंकि जब प्रेम ही विषय होता है, तो बाकी सब एक खूबसूरत उपकथा बन जाता है. तो हमें अपना आशीर्वाद दें क्योंकि यह मिलन सभी के लिए है.’’
सुनील लहरी के बेटे हैं कृष पाठक
सारा खान ने टीवी शो 'बिदाई' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और बाद में 'बिग बॉस 4' में भी हिस्सा लिया था. उनकी पहली शादी अभिनेता अली मर्चेंट से हुई थी, लेकिन वह ज्यादा दिनों तक नहीं चली. इसके बाद सारा ने अपने जीवन में फिर से प्यार को मौका दिया, कृष पाठक भी टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वह रामानंद सागर के 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं. कृष ने कई टीवी शोज में काम किया है और अब वह एक सफल अभिनेता और निर्माता के रूप में जाने जाते हैं.
कैसे हुई शुरु हुई थी लव स्टोरी?
सारा और कृष की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. सारा ने बताया कि जब उन्होंने कृष की तस्वीर देखी, तो उन्हें एक खास कनेक्शन महसूस हुआ. दोनों ने बातचीत शुरू की और अगले दिन आमने-सामने मिले. पहली ही मुलाकात में सारा ने स्पष्ट कर दिया कि वह केवल एक सीरियस रिलेशनशिप चाहती हैं और यह बात कृष को काफी पसंद आई. कृष ने माना कि वह शादी के बारे में पहले कभी नहीं सोचते थे, क्योंकि वे एक सिंगल मदर के बेटे हैं और शादी का ख्याल उनके लिए नया था. लेकिन सारा से मिलने के बाद उनकी सोच बदल गई.
किस दिन होगा भव्य समारोह
सारा और कृष अब 5 दिसंबर को शादी का भव्य समारोह आयोजित करेंगे. कृष ने बताया कि उनकी कोर्ट मैरिज एक निजी प्रोग्राम था, लेकिन शादी में वह खूब धमाल करना चाहते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement