पोज देने में बिजी हो गए सारा-अदित्य, अकेली खड़ी रह गईं फातिमा, बिहेवियर पर भड़के फैंस बोले- इसे कहते हैं नेपोटिज़्म का खेल
‘Metro In Dino’ के प्रमोशन इवेंट में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के साथ फातिमा सना शेख को नजरअंदाज किया गया. वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस फिर तेज हो गई है. जानिए फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और रिलीज डेट की पूरी जानकारी.
Follow Us:
बॉलीवुड में जब भी किसी फिल्म का प्रमोशन होता है, तो स्टार्स की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग और कैमरे के सामने उनका बर्ताव भी सुर्खियों में आ जाता है. आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का हाल ही में मुंबई में प्रमोशन हुआ, जिसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख शामिल हुए. लेकिन इस प्रमोशन इवेंट से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस को हवा दे दी है.
फातिमा को नजरअंदाज करते दिखे सारा और आदित्य?
इवेंट के दौरान जब पैपराजी ने इन तीनों स्टार्स को कैमरे में कैद किया, तो आदित्य और सारा कैमरे के सामने साथ में पोज देते नजर आए. वहीं, फातिमा सना शेख थोड़ी दूरी पर खड़ी थीं अकेली, शांत और थोड़ी असहज दिखती हुईं. उन्होंने कई बार आदित्य और सारा की ओर देखा, मानो उनके साथ जुड़ने की कोशिश कर रही हों, लेकिन उन्हें पास बुलाने की कोई पहल नहीं हुई.
वीडियो के अंत में सारा ने फातिमा को गले जरूर लगाया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी थी.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया.
कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं:
• "ये है फर्क नेपो किड और आउटसाइडर के साथ बर्ताव का..."
• "फातिमा कितनी अजीब और अकेली लग रही थी, उन्हें बुरा लग रहा होगा"
• "नेपोटिज़्म का लाइव उदाहरण देख लो..."
लोगों का मानना है कि फातिमा एक शानदार एक्ट्रेस होते हुए भी इंडस्ट्री में सही पहचान और व्यवहार नहीं पा रहीं, जबकि स्टार किड्स को कैमरे में प्रमुखता से दिखाया जाता है.
क्या है ‘मेट्रो इन दिनों’ की कहानी?
‘मेट्रो इन दिनों’ एक एंथोलॉजी स्टाइल फिल्म है, जिसमें शहरी जिंदगी की जटिलताओं के बीच उभरती प्रेम कहानियों को दिखाया गया है. इस फिल्म को अनुराग बसु ने निर्देशित किया है, जिनकी फिल्मों में अक्सर दिल को छूने वाली बातें और असली जिदगी की झलक देखने को मिलती है.
कास्ट में शामिल हैं:
इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे, जिनमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म की कहानी आज की तेज रफ्तार जिंदगी में इंसानी भावनाओं और रिश्तों की जटिलता को समझने की कोशिश करती है.
बता दें फिल्म ‘Metro... In Dino’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अगर आप रिश्तों और शहरी जिदगी की सच्चाइयों को महसूस करना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए जरूर देखने लायक हो सकती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement