समय रैना ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का उड़ाया मजाक, कोर्ट ने दी कड़ी चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर सख्त फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि हमें अपनी बात कहने की आज़ादी तो है, लेकिन साथ ही सही तरीका अपनाना भी जरूरी है। कोर्ट ने ये भी कहा कि डिजिटल कंटेंट के लिए नए नियम बनाना जरूरी है।
Follow Us:
समय रैना ने कार्यवाही का उड़ाया मजाक
रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित बयान
इन यूट्यूबर्स पर दर्ज हुए मामले
सुप्रीम कोर्ट ने दी रणवीर को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया को राहत देते हुए उनके पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी। कोर्ट ने कहा कि अपनी बात कहने की आज़ादी और सही व्यवहार के बीच संतुलन रखना ज़रूरी है।हालांकि, कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि इस विवाद के बाद डिजिटल कंटेंट के लिए नए दिशानिर्देश तैयार किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसे विवादों से बचा जा सके।
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में साफ कह दिया है कि यूट्यूबर्स और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को ये समझना होगा कि उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करना होना, न कि सिर्फ अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करना। कोर्ट का कहना है कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी तरह की गलत और सेंसलेस टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें