सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरु से रचाई शादी, इस मंदिर में लिए सात फेरे, जानिए कौन हैं एक्ट्रेस के पति?
भारतीय सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरु से शादी रचा ली है. ये छोटी सी सेरेमनी कोयंबटूर में सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में हुई, जिसमें कपल के सिर्फ़ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं.
Follow Us:
सामंथा रूथ प्रभु ने 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ शादी कर ली है. सुबह से इनकी शादी की खबरें आ रही थी, हालांकि अब कपल ने तस्वीरें शेयर कर शादी की ख़बर को Confirm कर दिया है.
कहां की सांमथा और राज ने शादी?
यह छोटी सी सेरेमनी कोयंबटूर में सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में हुई, जिसमें कपल के सिर्फ़ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं.
सामंथा ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें
सामंथा ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. एक्ट्रेस ज़री के बारीक काम वाली लाल साड़ी और खूबसूरत सोने की ज्वेलरी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. राज ने सफेद कुर्ता सेट और बेज नेहरू जैकेट में उन्हें पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट किया. सेरेमनी से पहले, कपल ने एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और कैमरों के लिए खुशी-खुशी पोज़ दिए. एक फोटो में, सामंथा गर्व से अपनी शानदार शादी की अंगूठी दिखा रही थीं.
कौन हैं समंथा के पति राज?
समंथा रूथ प्रभु के पति राज निदीमुरू जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इन्होंने कई सुपरहिट वेब-सीरीज समेत फिल्मों का डायरेक्शन किया है. उनकी सबसे सुपरहिट वेब-सीरीज द फैमिली मैन हैं, जिसके तीन सीजन आ चुके हैं. और इन तीनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसके अलावा फर्जी का भी डायरेक्शन उन्होंने ही किया है. इसके अलावा उन्होंने सिटाडेल: हनी बनी का भी डायरेक्शन किया है. वेब सीरीज़ के अलावा उन्होंने गो गोवा गॉन, Happy Ending और A Gentleman जैसी फिल्मों का भी डायरेक्शन किया है.
कबसे एक दूसरे को डेट कर रहे थे सांमथा और राज
सामंथा और राज के 2024 की शुरुआत से डेटिंग करने की अफवाह थी, और जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट के ज़रिए फिल्ममेकर को सॉफ्ट लॉन्च किया तो उत्सुकता और बढ़ गई. बढ़ती चर्चा के बावजूद, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को पब्लिकली कन्फर्म नहीं किया, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनो क़रीब 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
पहली बार कब किया था साथ में काम
दोनों ने पहली बार 2021 में द फैमिली मैन सीज़न 2 में साथ काम किया, जहाँ सामंथा ने एक अहम रोल निभाया था जिसकी बहुत तारीफ हुई थी. वरुण धवन के को-स्टारर सिटाडेल: हनी बनी के साथ उनका प्रोफेशनल साथ जारी रहा, जिससे उनका रिश्ता और मजबूत हुआ.
इस साल की शुरुआत में उड़ी थी डेटिंग की अफवाहें
इस साल की शुरुआत में डेटिंग की अफवाहें तब और तेज हो गईं जब सामंथा ने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग की कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में, वह स्टैंड में राज के बगल में बैठी अपनी टीम, चेन्नई सुपर चैंप्स के लिए चीयर करती हुई दिख रही थीं. जिससे उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बड़े पैमाने पर अटकलें लगाई जा रही थीं.
सामंथा और राज की ये दूसरी शादी है
ये शादी सामंथा और राज दोनों की दूसरी शादी है. सामंथा की पहले एक्टर नागा चैतन्य से शादी हुई थी. 2017 में अपनी बहुत चर्चित शादी के बाद, कपल 2021 में अलग हो गया था. नागा चैतन्य ने बाद में 2024 में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की. वहीं, राज की शादी पहले श्यामली डे से हुई थी, जो की फिल्मी दुनिया से ही हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल 2022 में अलग हो गया था. फ़िलहाल तो फैंस सामंथा और राज को शादी की बधाई दे रहे है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement