रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सलमान खान, 45 मिनट की बातचीत में किसपर हुई चर्चा, छोटे बेटे नीरज ने किया स्वागत
सलमान खान ने हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की है. वहीं हर कोई इस मुलाक़ात के पीछे की वजह जानना चाह रहा है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं, वहीं अब वो एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल एक्टर ने हाल ही में लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाक़ात की थी.
राजनाथ सिंह के बेटे नीरज ने किया सलमान का स्वागत
बताया जा रहा है कि ये मीटिंग क़रीब 45 मिनट तक चली. इस दौरान राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह ने गेट पर जाकर सलमान खान का स्वागत किया था. इस मुलाक़ात की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सलमान ने नीले रंग की शर्ट पहनी थी.जबकि नीरद सिंह ने हल्के नीले रंग की शर्ट पहनी थी. तस्वीर में दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे थे. बताया जा रहा है कि सलमान ने राजनाथ सिंह को अपने घर पर होने वाली गणपति पूजा में शामिल होने का न्योता भी दिया था.
सलमान-राजनाथ के बीच 45 मिनट तक क्या बातचीत हुई?
वैसे तो दोनों के बीच हुई मुलाक़ात की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने रक्षा मंत्री से किसी पर्सनल काम को लेकर मुलाक़ात की थी. सलमान और राजनाथ सिंह की मुलाक़ात की फोटो अभी सामने नहीं आई है, एक जो फोटो सामने आई है, उसमें नीरज सिंह ,एक्टर को रिसीवर करते नज़र आए थे.
अब इस मुलाक़ात को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आख़िर सलमान और राजनाथ सिंह के बीच 45 मिनट तक क्या बातचीत हुई.
क्या बिहार चुनाव को लेकर हुई बातचीत?
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दिल्ली में हुई इस मुलाक़ात के राजनीतिक संकेत भी निकाले जा रहे हैं. वो भी ऐेसे समय में जब बिहार में चुनाव होने वाले हैं. अब सलमान और राजनाथ सिंह की इस मुलाक़ात को राजनीतिक नज़रिए से देखा जा रहा है. कहा जाता है कि बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी शख्सियतों का नेताओं से मिलना अक्सर चुनावी समीकरणों को प्रभावित करता है.
क्या सुरक्षा को लेकर हुई बातचीत?
वहीं इस मुलाक़ात के पीछे सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा है कि सुरक्षा को लेकर सलमान ने चिंता ज़ाहिर की है. बता दें कि साल 2023 में जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को धमकी मिली थी, तब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इतना ही नहीं पिछले साल एक्टर के साथ घर फ़ायरिंग भी हुई थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा और भी ज्यादा टाइट कर दिया गया था.
सलमान खान को फ़िलहाल महाराष्ट्र सरकार की तरफ़ से Y+कैटेगरी की सुरक्षा दी ई है. खबरें है कि इस मुद्दे को लेकर भी सलमान खान को राजनाथ सिंह के बीच चर्चा हुई है.
सलमान खान का वर्क फ्रंट!
वहीं बात करें सलमान के वर्क फ़्रंट की तो इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी. वहीं सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे.
कब रिलीज़ होगी बैटल ऑफ गलवान
एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement