'सितारे ज़मीन पर' पर सचिन तेंदुलकर का पहला रिव्यू–रिलीज से पहले जानिए फिल्म कैसी है?
आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून 2025 को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने पहला रिव्यू दिया है.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर दिल छू लेने वाली कहानी के साथ लौट रहे हैं.उनकी नई फिल्म "सितारे ज़मीन पर", जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
ये फिल्म 2007 की आइकॉनिक फिल्म "तारे ज़मीन पर" का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, जिसने शिक्षा और बच्चों की भावनाओं को नए नजरिए से पेश किया था.अब, "सितारे ज़मीन पर" एक बार फिर दर्शकों की भावनाओं से जुड़ने के लिए तैयार है.
सचिन तेंदुलकर ने दी पहली प्रतिक्रिया
फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही इस पर पहला बड़ा रिव्यू आया है और वो भी किसी और का नहीं बल्कि क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का.
सचिन ने आमिर खान के यूट्यूब चैनल "Aamir Khan Talkies" पर फिल्म की सराहना करते हुए कहा:
“फिल्म बहुत अच्छी लगी. ये ऐसी मूवी है जिसमें आप टीम सितारे के साथ हंसते भी हो और रोते भी हो. मैंने हमेशा कहा है कि स्पोर्ट्स में सिखाने की ताकत होती है. इस फिल्म में भी इतने सारे मैसेज मिलते हैं. ये सबको साथ लाने का काम करती है.मैं सभी एक्टर्स को बिग थम्स अप देता हूं, बहुत अच्छा काम किया है. वेरी वेल डन और ऑल द बेस्ट.”
ये 10 स्पेशली एबल्ड बच्चे हैं फिल्म की जान
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका कास्ट है, जिसमें 10 पेशली एबल्ड बच्चों ने अभिनय किया है.ये बच्चे हैं – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. इन सभी की ऊर्जा, मासूमियत और अभिनय प्रतिभा ने फिल्म में जान डाल दी है और यही इसे एक खास अनुभव बनाते हैं.
डायरेक्शन और म्यूजिक
"सितारे ज़मीन पर" को डायरेक्ट किया है आर. एस. प्रसन्ना ने, जिन्हें फिल्म शुभ मंगल सावधान के लिए सराहना मिल चुकी है. इस बार उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ मिलकर एक दिल छू लेने वाला प्रोजेक्ट तैयार किया है.फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख, जो अपनी सादगी और एक्टिंग से दिल जीत लेती हैं.इस फिल्म के गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और इसका soulful संगीत शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने तैयार किया है.
बता दें कि सितारे ज़मीन पर 20 जून 2025 को पैन इंडिया स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फिल्म मूल रूप से हिंदी में है, लेकिन इसकी संभावित डबिंग तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाओं में भी की जाएगी, ताकि ये ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके.
क्यों देखें "सितारे ज़मीन पर"?
• अगर आपने "तारे ज़मीन पर" देखी है और उससे जुड़े हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक इमोशनल राइड होगी.
• इसमें बच्चों की स्ट्रेंथ, इमोशंस और टीमवर्क को खूबसूरती से दिखाया गया है.
• ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है – जो दिल को छूता है.
तो तैयार हो जाइए एक और दिल को छूने वाली कहानी के लिए, क्योंकि "सितारे ज़मीन पर" आपको भावनाओं की गहराइयों में ले जाने वाली है