Advertisement

रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और सलमान खान की तरह हमला करने की चेतावनी दी। यह मामला 'बैटलग्राउंड' शो में आसिम रियाज से जुड़ी कंट्रोवर्सी के बाद सामने आया है। पुलिस जांच जारी है।

20 Apr, 2025
( Updated: 20 Apr, 2025
06:26 PM )
रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने
टीवी इंडस्ट्री एक बार फिर दहशत के साए में आ गई है. एक्टर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद अब टीवी एक्टर और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को सोशल मीडिया पर गंभीर धमकी मिली है. इस धमकी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है और सीधे तौर पर सलमान खान के घर फायरिंग की घटना का हवाला देते हुए अभिनव के परिवार को निशाना बनाने की बात कही गई है.

 AK-47 से हमला करने की चेतावनी

अभिनव शुक्ला को ये धमकी इंस्टाग्राम पर 'अंकुश गुप्ता' नाम के एक यूज़र ने भेजी. मैसेज में लिखा गया—
"मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं। तेरे घर का पता मुझे मालूम है। आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए? जैसे सलमान खान के घर पर गोली मारी वैसे ही तेरे घर पर आकर गोली मारूंगा AK-47 से। तेरे घरवाले और तेरे होम गार्ड के लोग भी नहीं बचेंगे। मैं 15 लोग लेकर मुंबई पर आ रहा हूं।”

इतना ही नहीं, मैसेज में बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज का भी नाम लिया गया है और कहा गया कि अगर अभिनव ने आसिम के बारे में गलत बोला तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. धमकी में लिखा गया—
"ये भी पता है तू कब शूटिंग पर होता है। ये आखिरी वार्निंग है। लॉरेंस बिश्नोई ज़िंदाबाद। बिश्नोई भाई आसिम के साथ है।”


कहां से शुरू हुआ विवाद?

ये पूरी कंट्रोवर्सी रिएलिटी फिटनेस शो 'बैटलग्राउंड' के दौरान शुरू हुई. शो की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच झगड़ा हो गया. उस वक्त रुबीना दिलैक भी सेट पर मौजूद थीं और उन्होंने विवाद को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन आसिम ने रुबीना पर भी नाराज़गी जताई.

बाद में अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर आसिम के बर्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा था:
"दिमाग न होना और बर्ताव खराब होना क्या खराब फिटनेस की निशानी नहीं है? दिमाग का सही जगह पर होना और आपका बर्ताव सही होना ही असली फिटनेस है।”इसी बयान के बाद विवाद गहराया और अब अभिनव को गंभीर धमकी मिली है.

अभिनव शुक्ला की प्रतिक्रिया

धमकी मिलने के तुरंत बाद अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा:
"मेरी फैमिली को जान से मारने की धमकी मिली है।"
इसके साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की और कहा कि धमकी देने वाला व्यक्ति चंडीगढ़/मोहाली का हो सकता है. उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कानूनी कदम उठाने की अपील की है.

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पुलिस इसकी जांच शुरू कर चुकी है. सलमान खान की धमकी वाली घटना के बाद इस तरह के सोशल मीडिया मैसेज को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.

बता दें ‘बैटलग्राउंड’ जैसे रिएलिटी शोज़ में ड्रामा और झगड़े आम हैं, लेकिन जब ऐसी कंट्रोवर्सी हिंसा की धमकी तक पहुंच जाए, तो ये एंटरटेनमेंट की सीमाओं को पार कर जाता है. अभिनव शुक्ला और उनका परिवार इस वक्त मानसिक तनाव में हैं, और सभी की निगाहें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं.


Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement