Advertisement

रिहाना ने जाहिर की बेटी की ख्वाहिश, कहा- इस बार बेबी गर्ल चाहिए

रिहाना ना केवल एक सफल सिंगर हैं, बल्कि वह अपनी फैशन ब्रांड 'Fenty' के जरिए एक सफल बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं. मां बनने के बावजूद उन्होंने अपने स्टाइल और ब्रांड को कभी पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका मैटरनिटी स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आया.

हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर और बिज़नेसवुमन रिहाना एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह इच्छा ज़ाहिर की कि वह अगली बार एक बेटी की मां बनना चाहती हैं. रिहाना की इस निजी ख्वाहिश ने फैन्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. 

पहले से हैं दो बेटों की मां

रिहाना और उनके पार्टनर रैपर A$AP Rocky पहले से ही दो बेटों के माता-पिता हैं. उनके पहले बेटे रज़ा (RZA) का जन्म मई 2022 में हुआ था और दूसरा बेटा रिओट (Riot Rose) अगस्त 2023 में पैदा हुआ. दोनों बार रिहाना ने अपने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट्स को बड़े ही अनोखे अंदाज़ में किया था, जिसमें उनका मैटरनिटी फैशन भी खूब चर्चा में रहा. 

अब है 'बेबी गर्ल' की चाहत

एक इंटरव्यू में जब होस्ट ने रिहाना से उनके होने वाले बच्चे के लिंग (लड़का या लड़की) को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे लगता है कि अब मेरे पास बहुत सारे लड़के हैं... इस बार बेबी गर्ल चाहिए!"
उनकी इस टिप्पणी से यह संकेत साफ मिला कि वह भविष्य में एक बेटी की मां बनने की इच्छा रखती हैं. 

मां बनने के अनुभव को बताया अनमोल

रिहाना ने पहले भी कई बार मां बनने के अपने अनुभव को ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफा बताया है. उन्होंने कहा है कि मातृत्व ने उन्हें पहले से ज़्यादा मजबूत और संवेदनशील बनाया है. रिहाना ने इस बातचीत में यह भी साफ किया कि वह अपने परिवार के साथ-साथ अपने करियर को भी जारी रखेंगी.  उन्होंने कहा : 
"मुझे परफॉर्म करना, गाना, और क्रिएटिव चीज़ें करना पसंद है. लेकिन अब मैं यह सब एक मां के नजरिए से देखती हू इससे मेरी सोच और गहराई दोनों बढ़ी हैं."

फैन्स कर रहे हैं शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर रिहाना के इस बयान के बाद फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि रिहाना की बेटी भी उतनी ही स्टाइलिश और टैलेंटेड होगी जितनी वह खुद हैं. कई फैंस ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगर रिहाना की बेटी होती है, तो वह अपनी मां की तरह ही स्टाइलिश और प्रभावशाली होगी. 


फैशन और म्यूजिक से बनी हैं ग्लोबल आइकन

रिहाना ना केवल एक सफल सिंगर हैं, बल्कि वह अपनी फैशन ब्रांड 'Fenty' के जरिए एक सफल बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं. मां बनने के बावजूद उन्होंने अपने स्टाइल और ब्रांड को कभी पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका मैटरनिटी स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आया. एक इंटरव्यू में रिहाना ने बताया था कि अब वह अपना ज्यादा समय बच्चों को देती हैं. इसके लिए वह अपने कपड़ों पर ज्यादा ध्यान देती हैं. वह ऐसे कपड़े चुनती हैं जिन्हें पहनकर वह बच्चों की अच्छे से देखभाल कर पाएं, उन्हें गोद में आसानी से ले सकें, और उनके साथ खेल सकें.  उन्होंने कहा, "असल जिंदगी में माएं बहुत सिंपल और आरामदायक कपड़ों को ही चुनती हैं."

रिहाना की यह ख्वाहिश ना सिर्फ उनके दिल की बात है, बल्कि दुनिया भर की उन महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणा है जो परिवार और करियर दोनों को संतुलन में रखकर अपने सपनों को जीना चाहती हैं. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या रिहाना की यह ख्वाहिश पूरी होती है और वह एक प्यारी-सी बेटी की मां बनती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →