चेहरा ढककर महाकुंभ पहुंचे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, फैंस ने किया उनकी सादगी को सलाम

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हाल ही में महाकुंभ मेला पहुंचे, लेकिन उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह इस पवित्र आयोजन में भाग लिया। चेहरा ढककर और साधारण कपड़ों में संगम घाट पर स्नान करते हुए रेमो ने सभी का ध्यान खींचा।

चेहरा ढककर महाकुंभ पहुंचे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, फैंस ने किया उनकी सादगी को सलाम
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में हर साल लाखों श्रद्धालु आकर स्नान करते हैं। इस साल भी बड़े-बड़े सितारे, राजनेता और प्रमुख हस्तियां इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बन रही हैं। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी हाल ही में महाकुंभ पहुंचे, लेकिन उनके इस सफर ने सबका ध्यान खींचा। खास बात ये थी कि रेमो ने एक आम श्रद्धालु की तरह महाकुंभ में भाग लिया, जिसकी वजह से उन्हें पहचानना किसी के लिए भी मुश्किल हो गया।

साधारण रूप में महाकुंभ पहुंचे रेमो

रेमो डिसूजा महाकुंभ में इस अंदाज में पहुंचे कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने थे और चेहरा भी काले कपड़े से ढका हुआ था, जिससे सिर्फ उनकी आंखें नजर आ रही थीं। इस पूरे अनुभव को रेमो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वो संगम घाट पर स्नान करते हुए, ध्यान लगाते हुए और भीड़ के बीच बैग टांगे हुए पैदल चलते नजर आ रहे हैं।

रेमो डिसूजा ने महाकुंभ में बिल्कुल साधारण तरीके से प्रवेश किया। न उन्होंने किसी प्रकार का वीआईपी ट्रीटमेंट लिया और न ही किसी प्रकार की खास सुविधा का लाभ उठाया। वो पूरी श्रद्धा के साथ घाट पर पहुंचे, नाव की सवारी की और संगम में स्नान किया। उनकी ये सादगी और श्रद्धा ने ना सिर्फ फैंस बल्कि अन्य श्रद्धालुओं का भी दिल जीत लिया।

रेमो के इस साधारण और श्रद्धा से भरे अंदाज को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने भी रेमो की सराहना करते हुए लिखा, "आपकी यह साइड देखकर मुझे बहुत खुशी हुई, रेमो सर।" वहीं, एक फैन ने कहा, "वाह सर, आपने चोरी-छुपे आकर सबको चौंका दिया।" एक और फैन ने कमेंट किया, "आपने साबित कर दिया कि असली श्रद्धा साधारणता में है।"

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मुलाकात

रेमो अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे, और यहां उन्होंने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मुलाकात की। महाराज का प्रवचन सुनने के बाद उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया, जो उनके इस पवित्र यात्रा के अनुभव को और भी खास बना गया।


बता दें महाकुंभ के इस साल के आयोजन में अब तक 26 जनवरी तक 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। रेमो डिसूजा का ये साधारण, श्रद्धालु और विनम्र रूप उनके फैंस और अन्य श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है कि असली श्रद्धा सादगी में ही छिपी होती है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें