Advertisement

रीमा लागू के पूर्व पति और दिग्गज कलाकार विवेक लागू का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

दिग्गज अभिनेता विवेक लागू का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वो मराठी सिनेमा और थिएटर के प्रसिद्ध कलाकार थे और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू के पूर्व पति भी रहे हैं.विवेक लागू ने मराठी फिल्मों, टीवी सीरियल्स और निर्देशन में अपनी खास पहचान बनाई थी.

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
06:07 PM )
रीमा लागू के पूर्व पति और दिग्गज कलाकार विवेक लागू का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार विवेक लागू अब इस दुनिया में नहीं रहे. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है, जिससे फिल्म और थिएटर जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. आज यानी 20 जून को विवेक लागू का अंतिम संस्कार होगा और उन्हें पंचतत्व में विलीन किया जाएगा.उनकी जिंदगी और करियर के साथ-साथ उनकी प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही है. आइए जानते हैं विवेक लागू कौन थे और उनकी मुलाकात दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू से कैसे हुई.

मराठी सिनेमा और थिएटर के मशहूर कलाकार

विवेक लागू मराठी सिनेमा के एक अनुभवी अभिनेता और निर्देशक थे. उन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स और थिएटर में भी अपनी छाप छोड़ी. अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी उनका नाम काफी सम्मानित था. वो ‘31 दिवस’, ‘अग्ली’ और ‘व्हाट अबाउट सावरकर?’ जैसी लोकप्रिय मराठी फिल्मों के लिए जाने जाते थे. थिएटर के प्रति उनकी गहरी रुचि और समर्पण ने उन्हें मराठी कला जगत में खास मुकाम दिलाया.

रीमा लागू: हिंदी सिनेमा की पहचान

रीमा लागू हिंदी फिल्मों की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से कई बड़ी फिल्मों में यादगार भूमिका निभाईं. उन्होंने सलमान खान से लेकर अभिषेक बच्चन जैसी बड़ी हस्तियों के साथ काम किया. रीमा का हिंदी सिनेमा में खासा नाम था और उनकी मौत 2017 में हार्ट अटैक के कारण हुई थी. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक फैल गया था.

कैसे हुई थी विवेक और रीमा की मुलाकात?

विवेक और रीमा की प्रेम कहानी भी अपने आप में अनोखी थी. दोनों की मुलाकात मुंबई के यूनियन बैंक में हुई, जहां वो एक-दूसरे के सहकर्मी थे. अभिनय और थिएटर में गहरी रुचि होने की वजह से दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई. साल 1978 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए.

यह भी पढ़ें

बता दें विवेक लागू का निधन मराठी और हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके अभिनय और निर्देशन ने कई दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. उनके साथ जुड़ी यादें और उनकी कला सदैव याद रखी जाएगी. हम दिवंगत कलाकार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
2026 के अंत तक PM मोदी के साथ घटेंगी अचंभित करने वाली बातें? जानें Dr Y Rakhi की भविष्यवाणी
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें