बादशाह हुए जख्मी, आंख पर बांधी पट्टी, बोले- अवतार जी का मुक्का हिट करता है
रैपर बादशाह की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो जख्मी हालत में दिख रहे हैं. उनकी आंख सूजी दिख रही हैं, वहीं एक तस्वीर में उनकी आंख पर पट्टी लगी हुई है. जानिए क्या है पूरी खबर.
Follow Us:
देश के जाने माने रैपर बादशाह अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, कभी वो अपने बयानों की वजह से खबरों में आ जाते हैं, तो कभी वो अपने गानों की वजह से चर्चाओं का विषय बन जाते हैं.
जख्मी हालत में बादशाह
वहीं सोशल मीडिया पर भी बादशाह काफी एक्टिव रहते हैं, वो इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते ही रहते हैं. अब बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में बादशाह की एक आँख पर काफी सूजन दिखाई दे रही है.
‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है’
दरअसल बादशाह ने जख्मी हालत में दो तस्वीरें शेयर की हैं, एक फोटो में उनकी आंखे सूजी नज़र आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने आँख के ऊपर पट्टी बाध रखी है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा, 'अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे...'#badsofbollywood #kokaina
बादशाह के पोस्ट क्या बोले फैंस?
अब रैपर की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस को चिंता हो रही है. और वो लगातार सोशल मीडिया पर बादशाह का हालचाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “Yeh Kya ho gaya? Abhi to aap Chicago main performance kar rahe they”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Get well soon bhaiya”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Ye Kya hua kaise hua”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Kisi boxer ko ched diya kya”
क्या बादशाह का पोस्ट बैड्स ऑफ बॉलीवुड से जुड़ा है?
बता दें कि बादशाह हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में दिखाई दिए थे. इस सीरीज़ में कई बड़ी हस्तियों ने छोटा रोल निभाया है, वहीं सीरीज़ में बादशाह भी एक छोटे से रोल में दिखाई दिए हैं. जिसमें वो मनोज पाहवा, जो कि सीरीज़ में अवतार के रोल में दिखाई दिए हैं, उनसे भिड़ जाते हैं. मनोज और बादशाह के बीच अनबन होती है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि बादशाह का ये पोस्ट आर्यन खान की सीरीज़ बैड्स ऑफ बॉलीवुड के किसी सीन का हिस्सा हो सकता है.
दुआ लीपा पर बोल ट्रोल हुए थे बादशाह
कुछ दिनों पहले बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर दुआ लीपा लिखा था. इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी बनाई थी. बादशाह के इस पोस्ट के बाद लोग तरह तरह की बातें करने लगे थे. किसी ने कहा था वो दुआ लीपा के साथ कोई नया गाना लेकर आ रह हैं, तो किसी ने डेटिंग की बात कह दी थी. वहीं एक शख्स ने बादशाह से कमेंट में पूछा था क्या आप दुआ के साथ कोलैब करने जा रहे हो?’
‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहुंगा’
इस सवाल के जवाब में बादशाह ने एक ऐसी बात कह दी थी, जिसके बाद सिंगर का बयान वायरल हो गया था. फैन के कॉमेंट के जवाब में बादशाह ने लिखा था ‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहुंगा’. रैपर को अपने इस बयान की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. विवाद बढ़ता देख बादशाह ने इस पर सफ़ाई भी दी थी.
हानिया आमिर संग जुड़ा बादशाह का नाम!
बता दें कि बादशाह का नाम कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जा रहा था. दरअसल कुछ महीनों पहले हानिया आमिर बादशाह के साथ उनके साथ कॉन्सर्ट में नज़र आई थी. जिसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था.
बादशाह का वर्क फ़्रंट
बात करें बादशाह के वर्क फ़्रंट की तो बादशाह ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'खूबसूरत', 'बजरंगी भाईजान', 'सनम रे', 'कपूर एंड संस', 'सुल्तान', 'बार बार देखो', 'ऐ' दिल है मुश्किल', 'वीरे दी वेडिंग', 'लवयात्री', 'खानदानी शफाखाना', 'दबंग 3', 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 'जवान', 'क्रू' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' जैसी फिल्मों में शानदार गाने गाए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement