Advertisement

रणवीर अल्लाहबादिया ने पाकिस्तानियों से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

रणवीर अल्लाहबादिया ने पाकिस्तानियों से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल. यूजर्स बोले– ये हमारे सैनिकों का अपमान है.

फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ BeerBiceps एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जो कुछ ही समय में वायरल हो गई और आलोचनाओं का कारण बन गई. हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर फैल चुके थे.

क्या कहा रणवीर ने अपनी पोस्ट में?

रणवीर ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तानियों के लिए नफरत न होने की बात कही. उन्होंने लिखा- "प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे पता है कि इस पोस्ट के लिए मुझे बहुत से भारतीयों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी, लेकिन मैं सच कहना चाहता हूं. मेरे मन में आपके लिए नफरत नहीं है. कई भारतीय शांति चाहते हैं, और जब हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं, तो आप हमें बहुत सम्मान और प्यार देते हैं."

पाकिस्तानी सेना और ISI पर सीधा हमला

हालांकि पोस्ट में रणवीर ने पाकिस्तानी आम जनता की तारीफ की, लेकिन साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी सेना और ISI (सीक्रेट सर्विस) को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आम जनता तो शांति चाहती है, लेकिन देश की बागडोर सेना और ISI के हाथों में है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं.
"आपका देश आपकी सरकार नहीं चलाती, बल्कि आपकी सेना और ISI चलाते हैं. इन्होंने आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. भारत की जनता इन संगठनों द्वारा फैलाए गए आतंक को खत्म करना चाहती है."

‘माफी मांगने’ पर लोग भड़क उठे

रणवीर ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तानियों से "दिल से माफी" भी मांगी, अगर उन्हें भारतीयों की ओर से नफरत महसूस हुई हो. इसी लाइन को लेकर सोशल मीडिया पर उनका जबरदस्त विरोध हुआ.कई यूज़र्स ने इसे भारतीय सैनिकों का अपमान बताया और रणवीर की आलोचना शुरू कर दी.
एक यूजर ने लिखा: "ये हमारे सशस्त्र बलों का अपमान है. शर्म आनी चाहिए."
दूसरे ने कहा: "कभी नहीं सुधरेगा रणवीर."
वीडियो जारी कर दी सफाई
पोस्ट को डिलीट करने के बाद रणवीर ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई बातें तोड़-मरोड़ कर फैलाई जा रही हैं. उन्होंने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की और ये भी साफ किया कि उन्होंने पाकिस्तान की सेना और ISI को लेकर अपनी राय दी थी, न कि वहां की आम जनता को लेकर.

रणवीर अल्लाहबादिया का ये बयान इस समय सोशल मीडिया पर गर्म मुद्दा बना हुआ है.जहां कुछ लोग उनकी सोच को शांति की पहल बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे राष्ट्रविरोधी और देश के सैनिकों का अपमान मान रहे हैं.

अब देखना ये है कि रणवीर इस विवाद से कैसे बाहर निकलते हैं और क्या उनका ये बयान उनके फॉलोअर्स और पब्लिक इमेज को प्रभावित करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →