Advertisement

‘कोई किसी को फोर्स नहीं करता’, दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रानी मुखर्जी का बड़ा बयान

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर कई बॉलीवुड हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं, वहीं अब रानी मुखर्जी ने इस मामले पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वो भी ऐसा कर चुकी हैं.

दीपिका पादुकोण अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस को कल्कि 2 से बाहर किया गया था, वहीं उससे पहले वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर  की गई थी. दीपिका के लगातार दो बड़ी फिल्मों से बाहर होने से फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है. 

 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर बोलीं रानी

दीपिका का फिल्म स्पिरिट से बाहर होने के पीछे की वजह 8 घंटे की शिफ्ट की उनकी मांग बताई गई थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2 से भी एक्ट्रेस को 8 घंटे की शिफ्ट की माँग के चलते बाहर होना पड़ा था. कई जानी मानी हस्तियां  8 घंटे की शिफ्ट में काम करने के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इस मामले पर अपने विचार शेयर किए हैं. 

‘कोई किसी को फोर्स नहीं करता’

दरअसल हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए रानी मुखर्जी से दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की माँग के बारे में सवाल किया गया. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा,  "मैंने भी ऐसा किया है, जहां मैंने कुछ घंटे काम किया है. और अगर निर्माता को इससे कोई आपत्ति नहीं है, तो आप फिल्म पर काम करते हैं और अगर निर्माता को इससे आपत्ति नहीं है, तो आप फिल्म नहीं करते. ये एक विकल्प है. कोई किसी को फोर्स नहीं करता. और हां, कुछ फिल्मों में एक्स्ट्रा टाइम देने की आवश्यकता होती है, लेकिन एक बार जब आप योजना बना लेते हैं, तो आप जो चाहें हासिल कर सकते हैं.”

‘हिचकी के टाइम आदिरा 14 महीने की थी’

एक्ट्रेस ने आगे बताया,  "जब मैंने 'हिचकी' की थी, तब आदिरा 14 महीने की थी और मैं उसे ब्रेस्टफीड करा रही थी, इसलिए मुझे सुबह मिल्क पंप करके जाना पड़ता था. मैं शहर के एक कॉलेज में शूटिंग कर रही थी. मैंने अपनी बेटी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही अपना शेड्यूल बनाया था. जुहू के उपनगरीय इलाके में मेरे घर से उस जगह तक पहुंचने में और ट्रैफिक में लगभग दो घंटे लगते हैं. इसलिए मैंने इसे एक तरह से तय कर लिया था कि सुबह मिल्क पंप करने के बाद मैं 6:30 बजे निकल जाती और शूटिंग शुरू कर देती. मेरा पहला शॉट सुबह 8 बजे होता था और मैं 12:30 से 1 बजे तक सब कुछ निपटा लेती थी. मेरी यूनिट और मेरे निर्देशक, उन्होंने इतनी प्लानिंग की थी कि उन 6-7 घंटों में मैं अपनी शूटिंग पूरी कर लेती थी. शहर में ट्रैफ़िक शुरू होने से पहले, मैं 3 बजे तक घर पहुंच जाती थी. इसी तरह मैंने अपनी फिल्म पूरी की. "

‘मैं सेट पर छह से सात घंटे का काम पूरा कर लेती हूं’

वहीं पॉडकास्ट के दौरान रानी से सवाल पूछा गया कि क्या वो उन बैनर्स के साथ काम करने में कंफर्टेबल होती हैं जो उनके पति के नहीं हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जरूर, मैंने हाल ही में एमए फिल्म्स के साथ 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' की. मुझे लगता है कि जरूरी ये है कि आप कितनी क्वालिटी का काम कर रहे हो, छह या सात घंटे में पूरा कर रहे हैं. जब मैं सेट पर जाती हूं और छह-से-सात घंटे का काम पूरा कर लेती हूं, वही उस दिन के लिए निर्धारित काम होता है. कभी-कभी आप 18 घंटे भी काम करते हैं, फिर भी काम पूरा नहीं हो सकता. इसलिए यह भी उस समय में किए गए काम की क्वालिटी पर निर्भर करता है और हां, कुछ फिल्मों में एक्स्ट्रा घंटे भी लगते हैं, लेकिन अगर आप सही प्लान बनाओगे, तो जो भी लक्ष्य है, उसे हासिल कर सकते हैं.”

दीपिका की शर्तों से परेशान हो गए थे वांगा!

बताया जा रहा है कि दीपिका की फ़ीस और शर्तों को लेकर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा परेशान हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को इस बड़े प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने फिल्म के लिए  20 करोड़ रूपए की फ़ीस की मांग की थी. साथ ही वो प्रॉफिट शेयरिंग में भी हिस्सा चाहती थीं. यही नहीं, दीपिका ने 8 घंटे की फिक्स्ड शिफ्ट और तेलुगु डायलॉग्स ना  बोलने कि शर्त भी रखी थी. दीपिका की इन मांगों से संदीप रेड्डी वांगा को काफी परेशानी हो रही थी, यही वजह है कि एक्ट्रेस की इन शर्तों के चलते डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला लिया था.

किंग में शाहरुख संग बनी दीपिका की जोड़ी

भले ही बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली दीपिका को फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया हो, लेकिन एक्ट्रेस की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. शाहरुख खान के साथ वो किंग में नज़र आएंगी, जिसमें काफी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट दिखाई देगी. इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा रानी मुखर्जी, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, और अभय वर्मा जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे. ये फ़िल्म साल 2026 की गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी. जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. 

अल्लू अर्जुन-दीपिका करेंगे धमाका

कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि अल्लु अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म में दीपिका दिखाई देंगी. मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर दीपिका के नाम का ऐलान किया था. वीडियो में एटली कुमार दीपिका से मिलते दिखाई दिए थे और उन्हें स्किप्ट सुनाते दिखे थे. क्लिप में फिल्म दीपिका क मोशन कैप्चर वाले हिस्से की झलक भी दिखाई गई थी. इस वीडियो से साफ़ पता चल रहा था कि  एक्ट्रेस फिल्म में व़ॉरियर की भूमिका निभाने वाली हैं, जो घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती है. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा. 

बता दें कि पुष्पा 2 के बाद से ही अल्लु अर्जुन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, ये पहली बार होने जा रहा है, जब किसी फिल्म में अल्लु अर्जुन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ नज़र आएगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. दो बड़े सुपरस्टार्स का एक साथ आना इस बात का सबूत है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है, इस ऐलान के बाद से ही दीपिका के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →