Ramadan 2025: सना खान का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया से अलविदा लेने के बाद एक नई शुरुआत
रमजान 2025 के मौके पर, सना खान लेकर आ रही हैं भारत का पहला रमजान शो 'रौनक-ए-रमदान'। फिल्मी दुनिया से अलविदा लेने के बाद, सना इस शो के जरिए रमजान की खूबसूरत यादें और दीन से जुड़ी बातें साझा करेंगी।
Follow Us:
'रौनक-ए-रमदान' – एक दिल से जुड़ी शुरुआत
क्या खास होगा इस शो में?
इस शो में सना खान दीन की गहरी बातों पर चर्चा करेंगी, और शो में मेहमान भी आएंगे जो अपनी कहानियां और अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा, सना खुद इफ्तार के लिए एक खास डिश बनाएंगी, जो सिर्फ एक भोजन नहीं बल्कि एक दुआ भी होगी।
कब और कहां देख सकते हैं सना का शो?
सना खान का शो 'रौनक-ए-रमदान' 1 मार्च से शुरू हो रहा है और आप इसे हर रात 8:30 बजे सना के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।एक समय पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही सना खान ने 2020 में फिल्मी दुनिया से अलविदा ले लिया था। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर अब भी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें