सैफ अली खान पर हमले से परेशान हुईं राखी सावंत, कहा- 'इतने बड़े करोड़पति हो...'

राखी सावंत ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद चिंता जताई और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में राखी ने बिल्डिंग सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

सैफ अली खान पर हमले से परेशान हुईं राखी सावंत, कहा- 'इतने बड़े करोड़पति हो...'
सैफ अली खान पर हमले और उनके बांद्रा स्थित घर में लूटपाट की कोशिश ने देशभर में हलचल मचा दी है। इस घटना ने न केवल उनके फैंस, बल्कि सेलेब्रिटीज और राजनेताओं को भी परेशान कर दिया है। सभी सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस हमले के बाद सैफ के घर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

राखी सावंत ने जाहिर की चिंता

हाल ही में एक्ट्रेस राखी सावंत ने इस घटना पर अपनी चिंता जाहिर की है। एक वीडियो में राखी ने इस हमले पर गहरी चिंता जाहिर की और सुरक्षा पर सवाल उठाए। वीडियो में राखी ने कहा, "हे भगवान! कितनी बुरी खबर है। सैफ अली खान, जिनके साथ मैंने भी पहले काम किया है, राकेश रोशन जी की फिल्म के एक गाने में जब मैं अपने संघर्ष के दिनों में थी, कभी सोचा भी नहीं था कि सैफ के साथ ऐसा हादसा हो सकता है।"

सुरक्षा पर उठाए सवाल

राखी ने इसके बाद सवाल उठाया, "यह बिल्डिंग वाले क्या करते हैं? आप इतनी बड़ी रकम मासिक फीस के रूप में लेते हो, और सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगवा सकते? यह कितनी बुरी खबर है! 2025 में क्या हो रहा है? इतने बड़े लोगों के साथ क्या हो रहा है?"


बता दें ये घटना ढाई बजे रात के आसपास तब हुई, जब एक हमलावर ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में घुसकर उनकी हेल्पर से बहस की। सैफ जैसे ही मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तब शख्स ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।

इसके अलावा डॉक्टरों के मुताबिक , सैफ की पीठ में गंभीर चोट आई थी क्योंकि चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ था। इसके बाद सैफ की सर्जरी की गई। हालांकि, सैफ की स्थिति अब खतरे से बाहर है। वो दो तीन दिन में अस्पातल से छुट्टी पा सकते हैं। 


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें