सैफ अली खान पर हमले से परेशान हुईं राखी सावंत, कहा- 'इतने बड़े करोड़पति हो...'
राखी सावंत ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद चिंता जताई और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में राखी ने बिल्डिंग सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

Follow Us:
राखी सावंत ने जाहिर की चिंता
सुरक्षा पर उठाए सवाल
बता दें ये घटना ढाई बजे रात के आसपास तब हुई, जब एक हमलावर ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में घुसकर उनकी हेल्पर से बहस की। सैफ जैसे ही मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तब शख्स ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।
इसके अलावा डॉक्टरों के मुताबिक , सैफ की पीठ में गंभीर चोट आई थी क्योंकि चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ था। इसके बाद सैफ की सर्जरी की गई। हालांकि, सैफ की स्थिति अब खतरे से बाहर है। वो दो तीन दिन में अस्पातल से छुट्टी पा सकते हैं।