पहलगाम हमले पर राखी सावंत भड़कीं, पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश
"पहलगाम आतंकी हमले के बाद राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से दो आतंकियों को भारत को सौंपने की मांग करते हुए सख्त बयान दिया है.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में निर्दोष टूरिस्टों की मौत ने सभी को दुखी कर दिया है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई पाकिस्तान को लेकर नाराजगी जता रहा है. इसी बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को खुला मैसेज दिया है.
राखी सावंत का सख्त संदेश
राखी सावंत ने अपने वीडियो में कहा,
“जय हिंद, जय भारत. मैं राखी सावंत भारत से हूं. पाकिस्तान के लोगों से कहना चाहती हूं, अगर आपको पानी चाहिए, अगर आपको कश्मीर में हुए हादसे का दुख है – एक मुस्लिम और इंसान होने के नाते – तो उन दो आतंकियों को भारत को सौंप दो जो पाकिस्तान में छिपे हुए हैं.”
मोदी सरकार की तरफ से राखी की ‘गारंटी’
राखी ने आगे कहा,
“अगर आप वो दो आतंकवादी हमें दे देते हैं, तो मोदी सरकार आपकी हर जरूरत पूरी करेगी – पानी भी मिलेगा, वीजा भी मिलेगा और बॉर्डर खोलने की बात भी हो सकती है. लेकिन पहले, जिन्होंने हमारे कश्मीरियों और टूरिस्टों की जान ली है, उन्हें भारत को सौंपो.”
वायरल हो गया राखी का वीडियो
राखी सावंत का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग उनकी बात से सहमत हैं और उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यूज़र्स उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वो अपने बोलने के तरीके पर थोड़ा ध्यान दें.एक तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को कुछ भी नहीं देना चाहिए, वहीं कई यूजर्स का मानना है कि राखी ने जो मुद्दा उठाया है, वो सही है .
बता दें राखी सावंत अक्सर अपने अतरंगी बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उनका ये वीडियो इस बात को दिखाता है कि देश का हर नागरिक, चाहे वो किसी भी क्षेत्र से हो, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें