Raid 2 Break Big Record: अजय देवगन की फिल्म ने सलमान, अक्षय और सनी देओल की फिल्मों को चटाई धूल, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड!
अजय देवगन की रेड 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर इस साल रिलीज हुई सलमान की सिकंदर, अक्षय कुमार की केसरी 2 और स्काई फोर्स, सनी देओल की जाट समेत कई फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दी है और इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
Follow Us:
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, फिल्म को रिलीज़ हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी रेड 2 थियेटर्स पर टिकी हुई है. फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफ़िस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. बल्कि इसने बड़ी बड़ी फिल्मों के लाइट कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
रेड 2 ने तोड़ा सलमान, अक्षय और सनी का रिकॉर्ड!
बता दें कि अजय देवगन की रेड 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर इस साल रिलीज हुईं सलमान की सिकंदर, अक्षय कुमार की केसरी 2 और स्काई फोर्स, सनी देओल की जाट समेत कई फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दी है. रेड 2 ने अब तक वर्ल्डवाइड 179.80 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. इसी के साथ उन्होंने कई फिल्मों को धूल चटा कर इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि सलमान की सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 176. 18 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आई थी. इसके अलावा अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने वर्ल्डवाइड 168. 88 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. केसरी चैप्टर 2 ने 137.47 करोड़, जाट ने 118. 84 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. कहना ग़लत नहीं होगा की रेड 2 ने बड़े मार्जन से बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान, अक्षय कुमार और सनी देओल को करारी मात दी है.
150 करोड़ के क्लब में एंट्री करेगी रेड 2!
रेड 2 को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है, फिल्म जिस रफ़्तार से कमाई कर रही है, इसने 2 हफ्तों में ही करोड़ों का मुनाफा कमा लिया है, दरअसल रेड 2 को 48 करोड़ के बजट में बनाया गया है. जबकि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर लेगी.
दमदार एक्टिंग ने जीत लिया दिल!
बता दें कि अजय देवगन की रेड 2 क्रिटिक्स के साथ साथ लोगों को भी काफी पसंद आई है, ज्यादातर लोगों की तरफ़ से इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. विेलेन के रोल में रितेश देशमुख ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. अजय देवगन एक बार फिर से अइनकम टैक्स अफ़सर अमय पटनायक के किरदार में नज़र आए हैं.
बता दें कि रेड 2 में अजय देवगन ने इनकम टैक्स कमिश्नर अमय पटनायक का रोल निभाया है तो रितेश देशमुख ने दादा मनोहर भाई को कैरेक्टर निभाया है, जो गरीबी की गोद में पला बड़ा होता है लेकिन उसके सपने बचपन से ही काफी अमीर होते हैं, वो लोगों के लिए भगवान की तरह होता है. रितेश देशमुख पॉलिटिशियन के परिवार से आते हैं तो ऐसे में ये कैरेक्टर भी उन पर खूब जमा और शायद उनके अलावा इस किरदार के साथ और न्याय नहीं कर पाता. रितेश ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म में जान ही डाल दी.
वहीं, अजय देवगन का अमय पटनायक के रोल में एक बार फिर से ईमानदारी वाली छवि देखने के लिए मिली. वो सिंपल पैंट शर्ट में खूब जंचे, उनका पुराना अंदाज फिर से देखने के लिए मिला. फिल्म में वाणी कपूर के लिए करने के लिए कुछ ख़ास नहीं है, वहीं सौरभ शुक्ला को और स्क्रीन स्पेस दिया जा सकता था. तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग ने भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.
अजय ने तोड़ा पहले पार्ट का रिकॉर्ड!
बता दें कि रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसने वर्ल्डवाइड 153.62 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबकि रेड 2 ने सिर्फ दो हफ्तों में ही 179 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर फिल्म के पहले पार्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कितनी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें