Advertisement

सैफ अली खान के हमले पर करीना कपूर को लेकर उठे सवाल, ट्विंकल खन्ना ने दिया जोरदार जवाब

ट्विंकल खन्ना ने सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर खान को लेकर उड़ी अफवाहों पर गुस्सा जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी को दोषी ठहराने की परंपरा पर सवाल उठाते हुए समाज में महिलाओं के प्रति सोच को लेकर भी एक मजबूत संदेश दिया।

26 Jan, 2025
( Updated: 26 Jan, 2025
02:58 PM )
सैफ अली खान के हमले पर करीना कपूर को लेकर उठे सवाल, ट्विंकल खन्ना ने दिया जोरदार जवाब
ट्विंकल खन्ना, जो बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस, लेखिका और फिल्म निर्माता हैं, अपने बेबाक और साफ-साफ बोलने के लिए जानी जाती हैं। वो अपने विचार बिना किसी डर के शेयर करती हैं। हाल ही में, सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर उन्होंने करीना कपूर खान का सपोर्ट किया। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर पत्नी को लेकर चल रही नेगेटिव रुमर्स पर गुस्सा जाहिर किया है और इस पर खुलकर अपनी राय दी है।

सैफ पर हमले के बाद करीना को घेरा गया

हाल ही में, सैफ अली खान पर एक हमले का शिकार हुए थे, जिसके बाद वो लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस घटना के बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि करीना कपूर खान घटना के वक्त घर पर नहीं थीं, या फिर उन्हें नशे की हालत में पार्टी करने में व्यस्त बताया गया। लोगों ने इस मामले को लेकर कयास लगाए, और एक बार फिर बीवियों को दोषी ठहराने की पुरानी आदत दिखी।

ट्विंकल ने किया करीना का समर्थन

ट्विंकल खन्ना ने इस पर राए देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करीना कपूर खान का समर्थन किया। उन्होंने लिखा, "बीवी को हमेशा नंबर 1 क्यों नहीं माना जाता, सिवाय इसके कि जब बात दोष लेने की आती है?" ट्विंकल ने आगे कहा, "सैफ पर हमला होने के बाद अफवाहें उड़ीं कि करीना घर पर नहीं थी या नशे में थी, क्योंकि लोग सिर्फ पत्नी को ही दोषी ठहराने में मजा लेते हैं।"

पुरुषों के लिए पत्नी को दोषी ठहराने की परंपरा

ट्विंकल खन्ना ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि समाज में अक्सर महिलाओं को पुरुषों की असफलताओं या गलतियों के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "जब बीटल्स का टूटना हुआ, तो योको ओनो को दोषी ठहराया गया। मेलानिया ट्रंप की आलोचना की जाती है कि वो अपने पति की नीतियों के बारे में चुप रहती हैं, जबकि जॉय बिडेन को उनके अभियान में असफलता के लिए जिल बिडेन को दोषी ठहराया गया।"

वो कहती हैं, "अगर कोई खिलाड़ी आउट होता है, तो उसकी पत्नी अनुष्का को दोषी ठहराया जाता है। और यह सब सिर्फ सार्वजनिक शख्सियतों तक सीमित नहीं है, यह सामान्य जीवन में भी होता है। यदि पति का वजन बढ़ता है या घटता है, तो उस पर पत्नी को ही आरोपित किया जाता है।"

ट्विंकल खन्ना ने अपनी बात खत्म करते हुए ये भी साझा किया कि हाल ही में एक फैमिली पार्टी में एक रिश्तेदार ने कमेंट किया था, “देखो, मेरे पांच चाचा गंजे हैं, और जो एकमात्र आदमी बालों से भरा हुआ है, वह शादीशुदा नहीं है।” ट्विंकल ने ये उदाहरण देते हुए कहा कि यहां तक कि गंजेपन को भी पत्नी के खाते में डाल दिया जाता है।

उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला, "यह आदत बहुत पुरानी है, लेकिन इस पर शायद हमें अब सोचना चाहिए। एक आदमी के पीछे हमेशा एक महिला होती है, जिसे या तो उसकी सफलता का श्रेय दिया जाता है या उसकी असफलता का दोषी ठहराया जाता है।"

 अंत में ट्विंकल में इस मुद्दे में कहा कि जब भी किसी पुरुष को आलोचना का सामना करना पड़ता है, तो उसकी पत्नी को हर बार जिम्मेदार ठहराया जाता है, भले ही वो इसके लिए पूरी तरह से दोषी न हो।

 खैर ट्विंकल का ये बयान सिर्फ सैफ अली खान और करीना कपूर खान के मामले से नहीं जुड़ा था, बल्कि ये समाज में महिलाओं के बारे में बनी सोच को लेकर भी एक मजबूत संदेश था।







Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement