मां काली पर वीडियो को लेकर पायल मलिक को हुआ गलती का एहसास, हाथ जोड़कर मांगी माफी, 7 दिन करेंगी मंदिर की साफ-सफाई
पायल को काली के वेश में वीडियो बनने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बढ़ते विवाद के बाद पायल ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी ली है. इस मामले में मोहाली की काली माता मंदिर की कमेटी ने पायल मलिक को काफी हैरान करने वाली सजा भी सुनाई है.
Follow Us:
यूट्यूबर अरमान मलिक की वाइफ़ और बिग बॉस ओटीटी 3 में नज़र आ चुकीं पायल मलिक ने देवी काली के वेश में एक वीडियो बनाकर बड़ी गलती कर दी है.
पायल मलिक को मिली अनोखी सजा!
पायल को काली के वेश में वीडियो बनने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बढ़ते विवाद के बाद पायल ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी ली है. इस मामले में मोहाली की काली माता मंदिर की कमेटी ने पायल मलिक को काफी हैरान करने वाली सजा भी सुनाई है. अब कमेटी के फैसले के तहत 7 दिनों तक वो मंदिर परिसर की सफाई करेंगी और 8वें दिन कंजक पूजन कर अपनी गलती का प्रायश्चित करेंगी.
‘जो सजा मिलेगी, मुझे स्वीकार’
भले ही पायल मलिक ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया हो, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कई लोगों ने आरोप लगाया था कि इसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है. हाल हीमें पायल पटियाला के काली माता मंदिर गईं, जहाँ वह फूट-फूट कर रो पड़ीं और भक्तों और जनता से माफी मांगी थी. मंदिर दर्शन के दौरान भावुक दिखीं पायल ने कहा, "मुझे जो भी सज़ा दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हूँ.”
इस दौरान उनके साथ उनके पति, यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी बेटी तुबा भी थीं. परिवार ने पश्चाताप के प्रतीक के रूप में मंदिर में बर्तन साफ़ करके और भक्तों को भोजन परोसकर सेवा की.
‘ये बड़ी गलती थी, मांगी मांगती हूं’
वहीं पायल ने मीडिया को बताया किया कि यह वीडियो तीन महीने पहले बनाया गया था और इसका उद्देश्य किसी को ठेस पहुँचाना नहीं था. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी काली माँ की बहुत बड़ी भक्त है, इसलिए मैंने उसके लिए यह लुक फिर से बनाने के बारे में सोचा. अब मुझे एहसास हुआ कि यह एक बड़ी गलती थी. मैं हाथ जोड़कर सभी से ईमानदारी से माफ़ी माँगती हूँ. मुझे उम्मीद है कि कोई भी ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएगा.”
‘मुझे गलती का एहसास हुआ और इसे हटा दिया’
पायल ने यह भी बताया कि वीडियो अपलोड होने के तुरंत बाद ही हटा दिया गया था, जब उन्हें नेगेटिव टिप्पणियाँ मिलनी शुरू हुईं. हालाँकि, कई पेजों ने पहले ही फुटेज को सेव करके दोबारा पोस्ट कर दिया था, यही वजह है कि ये हाल ही में फिर से सामने आया. उन्होंने आगे कहा, "मैंने टिप्पणियाँ पढ़ीं, अपनी गलती का एहसास हुआ और इसे हटा दिया. दुर्भाग्य से, कुछ अन्य पेजों ने इसे सेव कर लिया और अब वो इसे अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से शेयर कर रहे हैं.”
मां काली के वेश में बनाया था वीडियो
इस वीडियो में पायल देवी महाकाली के वेश में त्रिशूल और मुकुट जैसे पारंपरिक प्रतीकों के साथ दिखाई दे रही थीं, उन्होंने अपने चेहरे पर काले रंग का मेकअप किया हुआ था, गले में नींबू की माला डाली हुई थी वीडियो में उन्हें सोफे पर बैठी दिखाया गया था. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था. उनका आरोप था कि पायल ने मां काली के स्वरूप को अत्यंत असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से पेश किया है, जिससे सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इस मामले को लेकर मोहाली पुलिस में बाकायदा शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिसमें आईटी एक्ट की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी.
अरमान मलिक के हैं चार बच्चे
पायल और अरमान मलिक डिजिटल दुनिया की जानी-मानी हस्तियाँ हैं. अरमान, जिन्होंने पायल और उनकी दोस्त कृतिका मलिक, दोनों से शादी की है, अक्सर अपने अनोखे पारिवारिक जीवन के लिए सुर्खियाँ बटोरते रहे हैं. कुछ साल पहले तीनों बिग बॉस ओटीटी 3 में साथ नज़र आए थे और चार बच्चों - चिरायु, तुबा, अयान और ज़ैद के माता-पिता हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement