Advertisement

‘पैर पकड़कर रोया, मेरी बेटी को रख लीजिए’, विवाद के बीच पवन सिंह के ससुर का बड़ा खुलासा, क्या ज्योति लड़ेगी चुनाव?

बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने से साफ़ मना करने के बाद से ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं, वहीं इस बीच पवन सिंह के ससुर रामबाबू ने एक बड़ा खुलासा किया है.

भोजपुरी के बड़े सिंगर और एक्टर पवन सिंह अपने गानों और फिल्मों से तो सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन बीते काफी समय से वे अपने निजी विवाद और राजनीति को लेकर भी छाए हुए हैं. हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने से साफ़ मना कर दिया है. उनके इस फैसले ने फैंस और राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी है. 

पवन सिंह पर ससुर रामबाबू का बड़ा खुलासा 

वहीं हाल ही में पवन सिंह के ससुर रामबाबू ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. एक लीडिंग मीडिया एजेंसी से बातचीत में पवन सिंह के ससुर रामबाबू ने कहा, "तीन महीने पहले मैं उनसे मिला, और उन्होंने कहा कि मैंने उनसे ज्योति को विधायक बनाने के लिए कहा था, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने सच्चाई नहीं बताई.”

‘मैं उनका पैर पकड़कर रोया था’

रामबाबू ने आगे कहा कि, “सच तो यह है कि मैं तीन महीने पहले एक पिता और ससुर का फर्ज निभाने उनके पास गया था. मैं उनका पैर पकड़कर रोया था कि ‘बाबू मेरी इज्जत बचा लीजिए, मेरी बेटी को रख लीजिए. मैंने यहां तक कहा कि वह आपके चुनाव में रात-दिन एक कर देगी. जो होगा, कोर्ट से देखा जाएगा. मैंने 10 दिन बाद आने की बात कही, लेकिन तब से न तो वह मेरा फोन उठाते हैं और न ही मेरे मैसेज का कोई जवाब देते हैं.”

काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ज्योति?

वहीं रामबाबू सिंह ने काराकाट से बेटी ज्योति के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर खुलासा करते हुए कहा, “ज्योति सिंह अब खुद राजनीति में कदम रख सकती हैं. लोकसभा चुनाव में काराकाट में पवन जी के लिए प्रचार करते हुए ज्योति का लोगों से एक लगाव हो गया था. पवन जी की हार के बाद भी वहां से कई लोगों का फोन आता था कि भाभी आप चुनाव लड़िए. अब ज्योति इस पर विचार कर रही हैं और अगर वह चुनाव लड़ेंगी तो किसी पार्टी से नहीं, बल्कि निर्दलीय मैदान में उतरेंगी.”

विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह 

बता दें कि पवन सिंह ने 30 सितंबर को बीजेपी का दामन दोबारा थाम लिया था, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव लड़ने की मंशा से पार्टी नहीं ज्वाइन की है, बल्कि वो पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. पवन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया है और अपनी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा था  "मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की थी और न हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.”

2024 में भी पवन सिंह ने ज्वाइन की थी बीजेपी

पवन सिंह ने जब भाजपा ज्वाइन की थी, तब कहा जा रहा था कि सिंगर को आरा जिले से टिकट मिल सकता है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि उन्हें भाजपा कहां से मैदान में उतारेगी. बता दें कि 2024 में भी पवन सिंह ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए भाजपा का रुख किया था. उस वक्त उन्हें मनचाही सीट नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया.

हालांकि काराकाट सीट पर भाकपा माले के उम्मीदवार (महागठबंधन) राजा राम सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह दोनों को हराया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →