Param Sundari Trailer Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की ‘परमसुंदरी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, फैंस बोले-फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे
परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. जिसमें परम का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा बताते हैं कि उन्हें सुंदरी से सच्चा प्रेम हुआ है. सुंदरी की भूमिका में जान्हवी कपूर हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है.
Follow Us:
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है. काफी दिनों से फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे.
‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
अब फाइनली परम सुंदरी का ट्रेलर भी जारी हो चुका है. जिसमें परम का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा बताते हैं कि उन्हें सुंदरी से सच्चा प्रेम हुआ. सुंदरी की भूमिका में जान्हवी कपूर हैं. मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दिल्ली का मुंडा परम, सुंदरी के शहर में पंजाबियों का स्वैग और सियापा लेकर आ रहा है! साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी 'परमसुंदरी' आ रही है. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है।. यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
‘परम सुंदरी’ एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है
‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जो उत्तर भारतीय और साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर केंद्रित है. फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (परम) और जान्हवी कपूर (सुंदरी) मुख्य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर में दिल्ली के एक चुलबुले लड़के और केरल की एक खूबसूरत लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. यह कहानी सांस्कृतिक अंतर को कॉमेडी और ड्रामा के साथ पेश करती है. केरल के खूबसूरत बैकवाटर्स, बारिश से भीगी सड़कें और प्राचीन चर्चों की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई यह कहानी इसी साल दर्शकों के सामने आएगी.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
2 मिनट 40 सेकंड के ट्रेलर में सिद्धार्थ और जान्हवी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है. सिद्धार्थ का पंजाबी स्टाइल और जान्हवी का दक्षिण भारतीय लुक कहानी में आकर्षण को जोड़ता है. ट्रेलर की शुरुआत एक चर्च में होती है, जहां सिद्धार्थ और जान्हवी प्रेम में डूबे नजर आते हैं. प्रेम बताता है कि दुनिया में लगभग 810 करोड़ लोग हैं, लेकिन जिस एक व्यक्ति से प्रेम होता है, वही सच्चा प्रेम कहलाता है. यही नहीं, वे दक्षिण भारत की संस्कृति को अपनाते भी नजर आते हैं.
ट्रेलर देख क्या बोले फैंस?
‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर देख लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, लोगों को सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा, Wowww....the romcom era of Bollywood is back. Sid-Janhvi looks promising
वहीं एक और यूज़र ने लिखा, Music is very good along with the main leads chemistry in this trailer
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Sidharth & Janhvi looking cute together Fresh & promising trailer. Songs are chartbusters Visuals are amazing Can't wait for 29th August
वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘Parmsundri’ ka trailer ekdum soulful laga. Sidharth aur Janhvi ki chemistry screen par jaadu kar rahi hai.
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, The trailer looks promising already excited to watch it on theatres first day first show
फिल्म के गाने हुए हिट
फिल्म के कई गाने पहले ही जारी हो चुके हैं.इसमें ‘परदेसिया’ और ‘भीगी साड़ी’ का नाम शामिल है. दोनों ही गाने फिल्म की रिलीज से पहले ही हिट हो चुके हैं. यूं कहें की दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ चुके हैं.
फिल्म की स्टाकास्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के साथ ही फिल्म में संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है, जबकि दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement