Panchayat Season 4 Trailer: चुनावी माहौल में लौटी फुलेरा की कहानी, इस दिन होगी रिलीज
Panchayat Season 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज. फुलेरा गांव में प्रधानी चुनाव का घमासान, जानिए नई रिलीज डेट.
Follow Us:
प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है. सीजन 4 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, और इसी के साथ शो की नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. पहले जहां इसे 2 जुलाई को रिलीज करने की योजना थी, अब इसे 24 जून को ही स्ट्रीम कर दिया जाएगा. फैंस की दीवानगी और उत्साह को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है.
ट्रेलर में दिखा चुनावी संग्राम
इस बार की कहानी पूरी तरह से चुनावी माहौल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. फुलेरा गांव में ग्राम प्रधानी के चुनाव की सरगर्मी है. एक तरफ फिर से मंजू देवी मैदान में हैं, तो दूसरी ओर सामने हैं तेजतर्रार क्रांति देवी, जो उन्हें टक्कर देने को पूरी तरह तैयार दिखती हैं.
सचिव जी (जितेंद्र कुमार), प्रधान जी, विकास, बिनोद, रिंकी और प्रह्लाद चा — सभी अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रचार के दौरान सचिव जी की मारपीट तक हो जाती है. यानी इस बार की कहानी और भी गंभीर, मजेदार और सटीक सामाजिक व्यंग्य से भरपूर होने वाली है.
हर किरदार का दिखेगा नया रंग
ट्रेलर में पंचायत के तमाम चर्चित चेहरे एक बार फिर सामने हैं, लेकिन इस बार हर किरदार थोड़ा और निखरा हुआ और धारदार दिखाई देता है. मंजू देवी के बदले हुए तेवर, प्रह्लाद चा की खोखली मुस्कान और बिनोद के कटाक्ष सब कुछ दर्शकों को फिर से गांव की गलियों में ले जाने के लिए काफी हैं.
सीजन 4 में ग्राम पंचायत चुनाव की राजनीति, वोटरों का व्यवहार और चुनावी वादों की हकीकत को बेहद सरल और चुटीले अंदाज में पेश किया गया है.
रिंकी-सचिव जी की केमिस्ट्री भी आएगी नजर
'पंचायत' की खास बात सिर्फ उसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी ही नहीं, बल्कि वो इमोशनल जुड़ाव भी है जो दर्शकों को हर सीजन में महसूस होता है. इस बार भी रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी कुछ कदम आगे बढ़ती नजर आती है, जो शो में एक प्यारा और रोमांटिक टच जोड़ती है.
यह भी पढ़ें
कहां और कब देखें?
'पंचायत सीजन 4' को आप 24 जून 2025 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं. अगर आपने पिछले तीन सीजन नहीं देखे हैं, तो ये मौका है उन्हें बिंज वॉच करने का, क्योंकि चौथा सीजन आपको हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करने वाला है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें