एक किरदार ने छोड़ी ऐसी छाप कि ईसाई धर्म छोड़ हिंदू बन गईं लेडी सुपरस्टार! जानें पूरी कहानी
भारतीय सिनेमा में घर-घर में मशहूर होने से पहले, एक ईसाई परिवार में जन्मी नयनतारा का असली नाम डायना नरियम कुरियन था. लेकिन क्या जानते हैं सालों पहले नयनतारा ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था.
Follow Us:
साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं, एक्ट्रेस कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खबरों में आ जाती हैं.
क्या है नयरतारा का असली नाम?
भारतीय सिनेमा में घर-घर में मशहूर होने से पहले, एक ईसाई परिवार में जन्मी नयनतारा का असली नाम डायना नरियम कुरियन था. लेकिन क्या जानते हैं सालों पहले नयनतारा ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था. एक्ट्रेस ने साल 2011 में नयनतारा ने चेन्नई के एक आर्य समाज मंदिर में अपना धर्म परिवर्तन किया था.
नयनतारा के धर्म बदलने के पीछे कई तरह के दावे किए जाते हैं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि साल 2011 में एक्ट्रेस ने जय श्रीराम राजाराम नाम की फिल्म में काम किया था, इस फिल्म में नयनतारा ने माता सीता का किरदार निभाया था. इसी फिल्म को करते वक्त एक्ट्रेस ने हिंदू धर्म और आध्यात्म से जुड़ाव महसूस किया.माता सीता के किरदार ने नयनतारा इस कदर प्रभावित हुईं की उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया.
प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी थी नयनतारा!
नयनतारा के धर्म बदलने के पीछे प्रभूदेवा को भी माना जाता है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दौर था जब नयनतारा को प्रभुदेवा से प्यार हो गया था. लेकिन उस दौरान प्रभुदेवा शादीशुदा थे. कहा जाता है कि प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी नयनतारा ने हिंदू धर्म अपनाया था, क्योंकि वो उसने शादी करना चाहती थी. लेकिन क़िस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दोनों का ब्रेक अप हो गया था.
हिंदू धर्म अपनाने के फैसले पर क्या बोलीं थी नयनतारा
हिंदू धर्म अपनाने के फैसले पर नयनतारा ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में कहा था, "मैंने होम अग्नि अनुष्ठान किया और वैदिक मंत्रों और मंत्रों का जाप किया. मैंने पूरे विश्वास और आस्था के साथ मंत्रों का जाप किया. हिंदू धर्म अपनाना एक सचेत निर्णय था, जो सीधे मेरे दिल से आया था.”
नयनतारा ने तमिल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी
बता दें कि जून 2022 में नयनतारा ने विग्नेश शिवन के साथ शादी की थी. चेन्नई के महाबलीपुरम के पास शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिजॉर्ट एंड स्पा में शादी की थी. ये भव्य शादी 9 जून, 2022 को हुई थी, जिसमें कई बड़ी फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं. नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवन के साथ तमिल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. हालाँकि, उन्होंने पहले ईसाई धर्म अपनाया था, इसलिए उनकी शादी में ईसाई परंपराओं का भी एक खूबसूरत मिश्रण था, जिसमें अंग्रेजी अंदाज़ का स्पर्श था. नयनतारा और विग्नेश शिवन के साथ
‘हमने इसे एक हिंदू विवाह रखा’
नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया था, "चूँकि मैं जन्मजात ईसाई हूँ, मेरी माँ हमेशा मुझे ईसाई परिधान में देखना चाहती थीं. शादी के गाउन जैसी कोई चीज़. लेकिन, चूँकि मैं हिंदू बन गई हूँ, और हमें हिंदू विवाह करना है, इसलिए मैंने सोचा कि यह हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों का एक खूबसूरत मिश्रण होना चाहिए. इसलिए हमने इसे एक हिंदू विवाह रखा जिसमें अंग्रेज़ी स्पर्श हो.”
साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं नयनतारा
बता दें कि नयनतारा ने साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस हैं, वो एक फिल्म के 10 से 12 करोड़ वसूलती हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, साल 2023 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो शाहरुख के साथ फिल्म जवान में नज़र आई थी, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ का कारोबार किया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement