Advertisement

'अब चुप नहीं बैठेंगे...', रूपाली गांगुली ने तुर्किए के खिलाफ उठाई आवाज, जनता ने दिया साथ

टीवी सीरियल 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने तुर्किए पर नाराज़गी जाहिर की है और भारतीयों से वहां की यात्रा रद्द करने की अपील की है. तुर्किए द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने पर सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग तेज हो गई है.

15 May, 2025
( Updated: 15 May, 2025
01:30 PM )
'अब चुप नहीं बैठेंगे...', रूपाली गांगुली ने तुर्किए के खिलाफ उठाई आवाज, जनता ने दिया साथ
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद भले ही 10 मई को सीजफायर की घोषणा हो गई हो, लेकिन पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों को लेकर देश में गुस्सा अब भी बरकरार है. भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में सराहना की जा रही है. वहीं अब टीवी की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने पाकिस्तान के समर्थन में खड़े तुर्किए पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

रूपाली गांगुली की भारतीयों से अपील

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर रूपाली गांगुली ने एक अपील की. उन्होंने लिखा,
“क्या हम भारतीय तुर्किए की यात्रा योजनाएं रद्द कर सकते हैं? ये मेरी उन सभी सेलिब्रिटीज़, इन्फ्लुएंसर्स और ट्रैवल लवर्स से रिक्वेस्ट है जो भारत से प्यार करते हैं.”
उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और बड़ी संख्या में लोग उनके साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो अब तुर्किए नहीं जाएंगे, लेकिन कुछ ने ये सवाल भी उठाया कि क्या सेलेब्स खुद इस पर अमल करेंगे?उनकी ये पोस्ट तेजी से वायरल हुई और लोगों ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी.

रूपाली की इस पहल को सोशल मीडिया यूजर्स का भरपूर समर्थन मिला है. कई लोगों ने उनकी राष्ट्रभक्ति की भावना की तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा रोल मॉडल बताया. एक यूजर ने कमेंट किया,
“आप हमारे देश और सेना के साथ खड़े रहने वाली सबसे एक्टिव सेलेब्रिटीज में से हैं. मैं इसके लिए आपका हमेशा सम्मान करूंगा. आप दिखाती हैं कि असली सेलेब्रिटी कैसे होते हैं.”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,
“कम से कम कुछ कलाकारों में सच्चाई के लिए बोलने की हिम्मत तो है। बाकी तो सिर्फ फैन फॉलोइंग और पैसे के पीछे भागते हैं।”
सैकड़ों यूजर्स ने इस अपील का समर्थन करते हुए तुर्किए की यात्रा रद्द करने की बात कही है.

पाकिस्तान को मिल रहा है तुर्किए का समर्थन

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान को लंबे समय से तुर्किए और चीन का समर्थन मिलता रहा है. ये देश सिर्फ बातों से नहीं, बल्कि हथियार और दूसरी सैन्य मदद देकर भी पाकिस्तान का साथ देते हैं.यही कारण है कि भारतीय जनता में इन देशों को लेकर नाराज़गी है. सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड कर चुका है और अब लोगों से अपील की जा रही है कि तुर्किए को टूरिज़्म से मिलने वाली आय को रोका जाए.

वायरल हुआ था पीएम मोदी का एयरबेस विज़िट पोस्ट

रूपाली गांगुली इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी की AFS आदमपुर विज़िट की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।. उन्होंने लिखा था, "जले पर नमक छिड़कना" – जिससे ये स्पष्ट था कि वो पाकिस्तान को चेतावनी देने वाले हर कदम के साथ खड़ी हैं.
अन्य सेलेब्स भी समर्थन में
फेमस म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा ने भी खुलकर कहा कि वो अब तुर्किए, अज़रबैजान और चीन जैसे देशों की यात्रा नहीं करेंगे. उनका बयान भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और लोगों ने इस एकजुटता की सराहना की.

पाकिस्तान को समर्थन देने वाले देशों के खिलाफ भारतीय समाज अब जागरूक हो चुका है. रूपाली गांगुली जैसी जानी-मानी हस्तियां जब ऐसी अपील करती हैं, तो उसका असर भी देखने को मिलता है. अब देखना ये है कि क्या भारतीय सेलेब्स और आम नागरिक इस बायकॉट को एक मूवमेंट में बदल पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें