अनुपमा में नया ट्विस्ट: राही के किरदार में आईं नई एक्ट्रेस, शो में मचेगा बवाल
टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। अलीशा परवीन के बाद अब राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय की एंट्री हो रही है। शो की टीआरपी में गिरावट के बीच, मेकर्स ने यह चौंकाने वाला फैसला लिया है।
Follow Us:
कहानी में नया मोड़
अनुपमा मंदिर में पहुंचने के बाद देखती है कि राही, जो अब अद्रिजा रॉय के रूप में नजर आएंगी, आरती की थाली लेकर लड़खड़ाते हुए सामने आती है। अनुपमा उसे संभालती है, और तभी ये सवाल उठता है कि आखिर राही ने अपनी मां को मंदिर क्यों बुलाया है?
क्या राही या माही का साथ देगी अनुपमा?
शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा सवाल सामने आता है: क्या राही ने अपनी मां से दिल की बात करने का निर्णय लिया है, या फिर वो माही के सपोर्ट में कुछ कहना चाहती है? अनुपमा को अब राही और माही के बीच चुनाव करना होगा।
जो भी चुनाव वो करेंगी, दूसरी तरफ से नाराजगी जरूर होगी, क्योंकि दोनों में से किसी का भी चयन दूसरी के लिए सही नहीं होगा। इस सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा के साथ अनुपमा का नया ट्रैक दर्शकों को बांधे रखेगा।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें