Advertisement

अनुपमा में नया ट्विस्ट: राही के किरदार में आईं नई एक्ट्रेस, शो में मचेगा बवाल

टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। अलीशा परवीन के बाद अब राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय की एंट्री हो रही है। शो की टीआरपी में गिरावट के बीच, मेकर्स ने यह चौंकाने वाला फैसला लिया है।

25 Dec, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
07:43 PM )
अनुपमा में नया ट्विस्ट: राही के किरदार में आईं नई एक्ट्रेस, शो में मचेगा बवाल
टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो हाल ही में जारी किया गया है, और ये वीडियो दर्शकों को चौंका देने वाला है। शो में आए नए बदलावों ने एक बार फिर से दर्शकों को हैरान कर दिया है। सुधांशु पांडे (वनराज शाह) और गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) जैसे मेन किरदारों के शो से बाहर होने के बाद अब एक और बड़े बदलाव के साथ मेकर्स ने एक नया शॉक दिया है।

शो में राही के किरदार को अलीशा परवीन ने निभाया था, लेकिन अब अलीशा परवीन को अचानक शो से हटाने का निर्णय लिया गया है। जब दर्शक राही के किरदार में अलीशा को पसंद करने लगे थे, तभी ये फैसला शो के प्रोड्यूसर्स ने लिया। इसके अलावा, शो की टीआरपी हाल के कुछ महीनों में लगातार गिर रही थी, और ये बदलाव शायद उसी का हिस्सा हो सकता है।

अनुपमा के अगले एपिसोड में आपको एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा को अचानक ये खबर मिलती है कि उसकी बेटी राही ने उसे मंदिर में बुलाया है। जब अनुपमा मंदिर पहुंचती है, तो वो देखती है कि वहां कुछ खास कार्यक्रम चल रहा है। पंडित जी राही से कहते हैं, "आज के दिन में चार चांद लगा दो, राही बिटिया," और फिर राही भजन गाने की शुरुआत करती है। उसकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार होगी कि सभी भक्त तालियों से उसे सम्मान देंगे।
राही के किरदार में बदलाव
अब शो में राही का किरदार निभाएंगी अद्रिजा रॉय, जो अलीशा परवीन की जगह लेंगी। अद्रिजा रॉय इस किरदार में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेंगी। राही के किरदार में अद्रिजा का ये नया एंट्री सीन काफी अहम होगा।

कहानी में नया मोड़

अनुपमा मंदिर में पहुंचने के बाद देखती है कि राही, जो अब अद्रिजा रॉय के रूप में नजर आएंगी, आरती की थाली लेकर लड़खड़ाते हुए सामने आती है। अनुपमा उसे संभालती है, और तभी ये सवाल उठता है कि आखिर राही ने अपनी मां को मंदिर क्यों बुलाया है?

क्या राही या माही का साथ देगी अनुपमा?

शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा सवाल सामने आता है: क्या राही ने अपनी मां से दिल की बात करने का निर्णय लिया है, या फिर वो माही के सपोर्ट में कुछ कहना चाहती है? अनुपमा को अब राही और माही के बीच चुनाव करना होगा।

जो भी चुनाव वो करेंगी, दूसरी तरफ से नाराजगी जरूर होगी, क्योंकि दोनों में से किसी का भी चयन दूसरी के लिए सही नहीं होगा। इस सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा के साथ अनुपमा का नया ट्रैक दर्शकों को बांधे रखेगा।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें