नेहा कक्कड़ ने किया खुलासा, मेलबर्न कॉन्सर्ट में उनके साथ हुई धोखाधड़ी

नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में हुई धोखाधड़ी पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि कैसे आयोजकों ने उनका और उनके बैंड का पैसा लेकर भाग गए।

नेहा कक्कड़ ने किया खुलासा, मेलबर्न कॉन्सर्ट में उनके साथ हुई धोखाधड़ी
कुछ दिन पहले, नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने पर रोती हुई दिखाई दीं। वीडियो में नेहा फैंस से माफी मांग रही थीं और उनका इमोशनल पक्ष सबके सामने आया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, जिसपर उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

अब, नेहा ने खुद सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके साथ असल में क्या हुआ था। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए नेहा ने सबको बताया कि वो स्टेज पर आने से पहले क्या कुछ दिक्कतों का सामना कर रही थीं।

नेहा ने किया खुलासा  

नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "लोगों ने कहा कि मैं तीन घंटे लेट आई, लेकिन किसी ने यह नहीं पूछा कि मेरे साथ क्या हुआ था। मैंने स्टेज पर जो बात की, उसमें मैंने यह नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को नुकसान पहुंचे। लेकिन अब जब मेरा नाम सामने आया है, तो मुझे बोलना ही पड़ेगा।"

नेहा ने ये भी बताया कि मेलबर्न में वो फ्री में परफॉर्म करने आई थीं। "क्या आप जानते हैं कि मैंने फ्री में गाया था? ऑर्गेनाइजर्स ने मेरा और मेरे बैंड का पैसा लेकर भाग गए थे। हमें खाना तक नहीं मिला था, ना ही पानी। मेरे पति और उनके साथ जो लड़के थे, उन्होंने हमारे लिए खाना अरेंज किया।"

कॉन्ट्रैक्ट में हुई समस्याएं 

नेहा ने आगे बताया, "कॉन्सर्ट के साउंड चेक में काफी देरी हुई, क्योंकि साउंड वेंडर को पैसे नहीं दिए गए थे, और उसने साउंड ऑन करने से मना कर दिया था। हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट होगा या नहीं, क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स ने हमारा फोन तक नहीं उठाया।"

नेहा ने अपनी पोस्ट में कहा कि और भी कई दिक्कतें थीं, लेकिन वो इतना ही बताना चाहती हैं। उन्होंने उन सभी को धन्यवाद कहा जिन्होंने उनका सपोर्ट किया। "मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया, और मुझे इतनी खूबसूरत बातें कहीं। मैं हमेशा उनके आभारी रहूंगी जिन्होंने उस दिन मेरे कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया, मेरे साथ रोए और डांस किया।"

बता दें नेहा कक्कड़ के लिए इस कठिन समय में उनके फैंस ने अपना प्यार और समर्थन दिखाया, और ये भी साबित किया कि एक कलाकार के प्रति फैंस का प्यार सच्चा और दिल से होता है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें