Advertisement

Mysaa First Look: चेहरे पर ख़ून और आंखों में गुस्सा, रश्मिका को ख़ूंखार लुक में देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे!

रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म मैसा का पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वो बेहद ही ख़तरनाक लुक में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक को देख फैंस के भी होश उड़ गए हैं.

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में जलवा बिखेरने वाली रश्मिका मंदाना हमेशा ही अपनी फिल्मों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. बैक टू बैक हिट फिल्म देने वाली रश्मिका मंदाना के पास फिल्मों की कमी नहीं है. 

रश्मिका मंदाना का दिखा ख़ूंखार लुक
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म मैसा की झलक दिखाई है, दरअसल रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी  फिल्म 'मैसा' की पहली झलक दिखाते हुए कहा है कि इसमें उनका किरदार निडर और ताकतवर है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका यह किरदार उनके एक ऐसे रूप को दिखाता है जिसे उन्होंने भी पहले कभी नहीं देखा था. 

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका किरदार काफी ताकतवर और गंभीर दिखाया गया है. पोस्टर में उनका चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है और आंखों में क्रोध की ज्वाला धधक रही है. यह उनके किरदार की उग्रता को दर्शाता है. लुक की बात करें तो उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई है. उनके गहने आदिवासी स्टाइल की याद दिलाते हैं. इसके अलावा, उन्होंने चांद के आकार वाली बिंदी भी लगाई हुई है.

‘ये बहुत ही खतरनाक है’
इस पोस्टर को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, ''मैं हमेशा आप लोगों को कुछ नया, कुछ अलग और कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं. यह उन्हीं में से एक है, एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया, एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा, और अपने एक नए रूप से मिलना, जिसे मैं भी पहले नहीं जानती थी. यह बहुत ही खतरनाक, गंभीर और बिलकुल असली है. मैं थोड़ी नर्वस भी हूं और बहुत उत्साहित भी हूं. मैं सच में इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकती. ये तो बस शुरुआत है.''

रश्मिका के लुक को देख क्या बोले फैंस?

पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म
'मैसा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें रश्मिका मंदाना गोंड जनजाति की महिला का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन राविंद्र पुल्ले कर रहे हैं. वहीं अजय और अनिल सैय्यापुरेड्डी ने अपने बैनर अनफॉर्मूला फिल्म्स के तहत इसे प्रोड्यूस किया है. 'मैसा' हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है.

रश्मिका की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय रश्मिका धनुष की 'कुबेर' को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा, उनके पास आयुष्मान खुराना की हिंदी फिल्म 'थामा' और साउथ फिल्म 'गर्लफ्रेंड' हैं. इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वो सनी देओल की फिल्मं बॉर्डर 2, कॉकटेल 2, और एनिमल पार्क जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →