मुनव्वर फारूकी ने मेरठ पुलिस के फैसले पर उठाए सवाल, क्या अब सड़क पर नहीं होगा कोई त्योहार?
मुनव्वर फारूकी ने मेरठ पुलिस के ईद पर सड़क पर नमाज न अदा करने के फैसले पर तीखा हमला किया, सवाल उठाया कि क्या अब सभी त्योहारों पर भी यही नियम लागू होंगे।

कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में मेरठ पुलिस के एक विवादास्पद आदेश पर नाराजगी जताई है। इस आदेश में मुसलमानों को ईद-उल-फितर के मौके पर सड़कों पर नमाज अदा करने से बचने की चेतावनी दी गई थी, जिससे धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर बहस छिड़ गई है।
मेरठ पुलिस का विवादास्पद निर्देश
मेरठ पुलिस ने 28 मार्च को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया था कि रमजान के आखिरी शुक्रवार और ईद-उल-फितर पर सड़कों पर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निर्देश में ये भी कहा गया था कि नियमों का उल्लंघन करने पर पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।
मुनव्वर फारुकी का सवाल
इस आदेश के खिलाफ मुनव्वर फारुकी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया, लिखा, “30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्योहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?” उनके इस सवाल पर नेटिजन्स ने समर्थन दिया और मेरठ पुलिस के इस फैसले की आलोचना की।
धार्मिक भावनाओं पर पिछले विवाद
मुनव्वर फारुकी को पहले भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपों का सामना करना पड़ा है। उनके शो ‘हफ्ता वसूली’ को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें कुछ लोगों ने शो के कंटेंट को अश्लील और धार्मिक संवेदनाओं के खिलाफ बताया था। 2021 में एक स्टैंड-अप एक्ट के दौरान भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत मिल गई थी।
दिलचस्प बात ये है कि मुनव्वर फारुकी ने एक हफ्ते पहले ही मक्का जाकर उमरा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह मक्का। अल्लाह सबको यहां बुलाए, आप सबके लिए मैंने दुआ की, आप भी मुझे अपनी दुआओं में याद रखना।” इस दौरान उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला भी उनके साथ थीं, जिनसे उन्होंने 2024 में गुपचुप शादी की थी।
बता दें मुनव्वर फारूकी के इस बयान ने फिर से धार्मिक आज़ादी और पुलिस के नियमों पर बहस छेड़ दी है, जिससे लोगों के बीच अलग-अलग राय बन रही है।