ऑपरेशन सिंदूर पर उठे सवालों पर भड़के मुकेश खन्ना, कांग्रेस को दिया करारा जवाब, कहा- अगर मैं शक्तिमान होता तो...
मुंबई में निकली भारत जिंदाबाद यात्रा में मुकेश खन्ना ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के सवालों को बताया मूर्खतापूर्ण. बोले – अगर मैं शक्तिमान होता तो दो मिनट में जवाब दे देता. जानिए रामदास आठवले और सेना के समर्थन में क्या कुछ कहा गया.
Follow Us:
मुंबई में गुरुवार को भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के नेतृत्व में ‘भारत जिंदाबाद यात्रा’ निकाली गई. इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों को सम्मान देना था, जिन्होंने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.इस खास यात्रा में 'शक्तिमान' फेम अभिनेता मुकेश खन्ना भी शामिल हुए और उन्होंने खुलकर इस अभियान और सेना का समर्थन किया.
मुकेश खन्ना का बयान
मुकेश खन्ना ने यात्रा में कहा कि जो लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठा रहे हैं, वो मूर्ख हैं. उन्होंने कहा -“अगर मैं शक्तिमान होता, तो दो मिनट में इन सबको जवाब दे देता. पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, पहलगाम में जो हमला हुआ, उसका जवाब जरूरी था – और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बिल्कुल सही कदम है.”
उन्होंने पीएम मोदी और सेना के साहसिक फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ इसी तरह सख्त रुख अपनाना चाहिए.
रामदास आठवले ने सेना को दी सलामी
रामदास आठवले ने कहा कि ‘भारत जिंदाबाद यात्रा’ उन बहादुर जवानों को सम्मान देने के लिए है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
“पाकिस्तान को हमने साफ संदेश दे दिया है. अब किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे जवानों ने न केवल हमला झेला, बल्कि पीओके में आतंकी ठिकानों को भी नष्ट किया. ये ऑपरेशन सेना की बहादुरी और भारत की नई नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का प्रतीक है.
भारत की बढ़ती ताकत पर भी बोले आठवले
रामदास आठवले ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर भी बात की.
“यूपीए के समय भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन अब मोदी सरकार में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है. हमने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है.”
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना की वो जवाबी कार्रवाई थी, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई. इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और तबाह किया.ये ऑपरेशन आतंक के खिलाफ भारत के बदलते रवैये का सबूत है अब भारत चुप नहीं बैठता, जवाब देता है.
बता दें मुंबई की ये यात्रा सिर्फ एक रैली नहीं थी, बल्कि ये देश की एकजुटता, सेना के प्रति सम्मान और आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement