Metro In Dino Trailer Out: सारा-आदित्य की फिल्म में 4 दिल छू लेने वाली लव स्टोरीज
अनुराग बसु की फिल्म 'Metro In Dino' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर समेत कई सितारे नजर आएंगे. फिल्म में 4 अलग-अलग प्रेम कहानियों को दिखाया गया है जो दर्शकों को इमोशनल सफर पर ले जाएंगी.
Follow Us:
फिल्मों की दुनिया में अपने अलग स्टाइल के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर अनुराग बसु एक बार फिर दर्शकों के सामने एक दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं – ‘मेट्रो इन दिनों’.इस फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और इसमें चार अलग-अलग लव स्टोरीज को दिखाया गया है, जो एक ही शहर में, अलग-अलग लोगों की जिंदगी से जुड़ी हैं.
प्यार और जिंदगी की चार कहानियां
‘मेट्रो इन दिनों’ एक हाइपरलिंक्ड ड्रामा है, जिसमें चार कहानियों को आपस में जोड़ा गया है. ट्रेलर की शुरुआत होती है इस लाइन से –
"कुछ शहर कभी नहीं सोते और न ही उनमें छिपी प्रेम कहानियां.”
ये लाइन फिल्म के पूरे एहसास को बयां कर देती है. हर कहानी अलग-अलग उम्र, सोच और अनुभव को दर्शाती है. चाहे वह नई मोहब्बत हो या पुरानी यादें, हर किरदार अपने-अपने तरीके से प्यार की तलाश कर रहा है.
स्टारकास्ट है दमदार
इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी शानदार कास्ट. फिल्म में नजर आएंगे:
• सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर – एक फ्रेश केमिस्ट्री के साथ
• पंकज त्रिपाठी – हमेशा की तरह गहराई भरा रोल
• नीना गुप्ता, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख और अनुपम खेर – सभी का अभिनय ट्रेलर में ही ध्यान खींच लेता है.
इन सभी कलाकारों ने कम समय में ही अपने किरदारों में जान डाल दी है.
डायलॉग्स और म्यूजिक भी हैं खास
फिल्म का म्यूजिक दिया है प्रीतम ने, जो अनुराग बसु के साथ पहले भी सुपरहिट म्यूजिक दे चुके हैं (‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘जग्गा जासूस’ आदि). ट्रेलर में एक डायलॉग खास तौर पर सबका ध्यान खींच रहा है:
“किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए... बार-बार उसी से प्यार में पड़ना पड़ता है.”
ये लाइन आज की लव स्टोरीज के सच को बेहद खूबसूरती से बयां करती है.
सारा का नया लुक और आदित्य की वापसी
इस फिल्म में सारा अली खान छोटे बालों के लुक में पहली बार नजर आ रही हैं, जो उन्हें एक फ्रेश अपील देता है. वहीं, आदित्य रॉय कपूर का लुक देखकर फैंस को उनकी फिल्म 'ओके जानू' की याद आ रही है.
रिलीज डेट और दर्शकों की उम्मीदें
‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.ट्रेलर को अब तक मिला-जुला लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. कुछ लोग इसे ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘लूडो’ के स्तर पर मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे थोड़ा ज्यादा इमोशनल कह रहे हैं.
क्या खास है इस फिल्म में?
• अनुराग बसु की क्लासिक स्टोरीटेलिंग
• हर उम्र और सोच को दर्शाती कहानियां
• दमदार स्टारकास्ट
• प्रीतम का दिल को छू लेने वाला म्यूजिक
• मॉडर्न सिटी लाइफ और इमोशन्स का बेहतरीन मेल
‘मेट्रो इन दिनों’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आज के शहरों में जीने वालों की भावनाओं, रिश्तों और अकेलेपन की कहानी है. क्या ये फिल्म भी अनुराग बसु की पिछली फिल्मों की तरह दिल छू पाएगी? इसका जवाब 4 जुलाई को मिलेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement