Advertisement

Maalik Teaser Out: राजकुमार राव का खतरनाक अंदाज देख फैंस बोले- अब आया मजा

राजकुमार राव अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ में जबरदस्त गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे हैं. टीजर में दिखा उनका अब तक का सबसे डार्क अवतार, फैंस हुए हैरान. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी.

Tips Official

राजकुमार राव, जिन्हें आमतौर पर एक सीधा-सादा, मिडिल क्लास लड़के या इमोशनल लवर बॉय के किरदारों के लिए जाना जाता है, अब एक दमदार ट्रांसफॉर्मेशन के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘मालिक’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें वो अपने अब तक के सबसे खतरनाक और हिंसक अवतार में नजर आ रहे हैं.

टीजर में क्या है खास?

निर्देशक पुलकित की इस फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो गांव की गलियों से उठकर जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बनने का ख्वाब देखता है. टीजर की शुरुआत में ही खून से सने हाथ, बंदूकें, और टकराव का माहौल साफ दिखाता है कि ये फिल्म पूरी तरह एक्शन से भरपूर होने वाली है.
राजकुमार का लुक काफी इंटेंस और डार्क है – आंखों में गुस्सा, चेहरा जख्मी और चाल में बर्बादी का जुनून. इस बार वो सिर्फ एक आम आदमी नहीं, बल्कि ‘मालिक’ बनने आए हैं और रास्ते में जो आएगा, वो बचेगा नहीं.

कब रिलीज हो रही है फिल्म?

फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. टीजर के बाद अब सभी की नजरें ट्रेलर पर टिकी हैं, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है.

टीजर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

टीजर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. फैंस राजकुमार राव के इस नए अवतार को देखकर हैरान भी हैं और बेहद एक्साइटेड भी.

 एक यूजर ने लिखा:
“बॉलीवुड का नया मालिक आ चुका है! राजकुमार राव ने इस बार सच में सारे रिकॉर्ड तोड़ने का प्लान बना लिया है.”


 दूसरे यूज़र ने कहा:
“फाइनली! रूरल लवर बॉय से रूरल गैंगस्टर बनने तक का सफर. ये राजकुमार राव का सबसे डार्क कैरेक्टर लग रहा है.”


एक फैन ने ट्वीट किया:
“इस टीजर का टाइटल होना चाहिए था – बैडएस राजकुमार! chills देने वाला लुक और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस.”

वहीं एक यूजर ने लिखा:
“अब कोई ये नहीं कहेगा कि राजकुमार राव हमेशा एक जैसे रोल करता है. अब ‘मालिक’ की सेवा का समय आ गया है.”

बता दें ‘मालिक' सिर्फ एक फिल्म नहीं, राजकुमार राव के करियर का एक टर्निंग पॉइंट हो सकती है. उनका डार्क और हिंसक अवतार, दमदार बैकग्राउंड स्कोर और रॉ विजुअल्स फिल्म को एक नई पहचान देने वाले हैं. अब देखना ये है कि ट्रेलर और फिल्म रिलीज के बाद क्या ये रोल राजकुमार राव को बॉलीवुड का नया 'मालिक' बना पाएगा या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE