Maa Vs Kannappa: पहले दिन दोनों ने की शानदार कमाई, जानिए काजोल और विष्णु मंचु में से किसकी हुई जीत?
काजोल की 'मां' और विष्णु मंचु की 'कन्नप्पा' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जानिए पहले दिन किस फिल्म ने बाजी मारी और कितनी की कमाई.
Follow Us:
काजोल की फिल्म मां और साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज हो चुकी है. दोनों ही फिल्मों का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. फिल्म की रिलीज़ के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है.
अब हर कोई यही जानना चाह रहा है की फिल्म मां और कन्नप्पा में से बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन किस फिल्म ने बाजी मारी है. दोनों ही फिल्मों के लेकर लोगों में अलग ही क्रेज़ बना हुआ है.
जहां काजोल की फिल्म एक माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म है, वहीं दूसरी तरफ़ कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा पर आधारित है.
कन्नप्पा Vs मां में से किसकी हुई जीत?
बात करें काजोल की तो वो लगभग तीन साल के अंतराल के बाद, विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित पौराणिक हॉरर थ्रिलर माँ के साथ बड़े पर्दे पर लौटी हैं. काजोल के फैंस उन्हें पहली बार हॉरर शैली में देखने के लिए उत्साहित थे, और फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. Sacnilk के मुताबिक़ फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई की है.
वहीं बात करें भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म कन्नप्पा की तो इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी ओपनिंग ली है. मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भले ही क्रिटिक्स की तरफ़ से मिली झुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इसने काजोल की फिल्म मां को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म कन्नप्पा ने पहले दिन 9 करोड़ की कमाई की है, फिल्म के बजट 200 करोड़ के लिहाज से ओपनिंग डे का कलेक्शन थोड़ा कम है. लेकिन विष्णु मांचू की इस फिल्म ने पहले दिन काजोल को धूल चटा दी है.
क्या है फिल्म ‘मां’ की कहानी?
माँ एक समर्पित माँ (काजोल) और उसकी बेटी की खौफनाक यात्रा की कहानी है. एक शांतिपूर्ण सड़क यात्रा तब दुखद सपने में बदल जाती है, जब वे एक शापित गांव में पहुंचते हैं, जो एक प्राचीन राक्षसी किंवदंती और शापित पेड़ से बंधा है. अपनी बेटी को जानलेवा अभिशाप से बचाने के लिए, माँ, माँ काली का उग्र रूप धारण करती है, और डर, विश्वासघात, और बलिदान जैसे विषयों का सामना करती है. फिल्म पौराणिक तत्वों को हॉरर के साथ जोड़ती है और कन्या भ्रूण हत्या, मानव बलि जैसे सामाजिक मुद्दों को संबोधित करती है, जो इसे केवल डरावनी फिल्म से कहीं अधिक बनाता है.
क्या है फिल्म कन्नप्पा की कहानी?
कन्नप्पा थिन्नाडु (विष्णु मंचु) की कहानी है, जो एक नास्तिक और कुशल शिकारी है, लेकिन भगवान शिव का परम भक्त कन्नप्पा बन जाता है. कहानी भगवान शिव (अक्षय कुमार) और माता पार्वती (काजल अग्रवाल) के बीच एक दैवीय संवाद से शुरू होती है, जहां पार्वती पूछती हैं कि वायुलिंगम की पूजा सभी कब कर सकेंगे. यह कन्नप्पा की कहानी का आधार बनता है, जिसे देवताओं की नजरों से देखा जाता है. थिन्नाडु की मुलाकात नेमलि (प्रीति मुखुंधन) से होती है, जो वायुलिंगम की खोज में है. दोनों का रिश्ता गहराता है, लेकिन एक चालाक ज्योतिषी मारेम्मा (मधु) थिन्नाडु के दोस्त की बलि देती है, जिससे युद्ध छिड़ता है. थिन्नाडु के पिता गंडमल्लु उसे निर्वासित कर देते हैं, और वह नेमलि के साथ जंगल में जीवन शुरू करता है.
फिल्म मां की धांसू स्टारकास्ट
बता दें कि काजोल की फिल्म मां में कई मंजे हुए स्टार्स नज़र आए हैं. फिल्म में रोनित रॉय, Indraneil Sengupta, jitin Gulati, समेत कई स्टार्स नज़र आएंगे. फिल्म में सभी की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हो रही है. बता दें कि काजोल की फिल्म मां को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिला है, हॉरर फिल्म में काजोल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है. जिस तरह से उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार को निभाया है, उसकी खूब चर्चा हो रही है. कई लोगों ने इसे काजोल की बेस्ट परफ़ॉर्मेंस बता दिया है.
कन्नप्पा की स्टारकास्ट
फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचू लीड रोल में नज़र आएं हैं. फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन और मधु सपोर्टिंग रोल में नज़र आए हैं.. फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल ने कैमियों किया है.सभी ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है, मोहन बाबू और प्रभास का काम लोगों को काफी पसंद आया है.
यह भी पढ़ें
खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की आने वाले दिनों में काजोल की मां और विष्णु मांचू की कन्नप्पा में से कौन भाजी मारता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें