Oscars की रेस में शामिल हुई Laapataa Ladies, खुशी से झूमे Kiran Rao - Ravi Kishan!
लापता लेडीज़ ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में फ़िल्म फेडरेशन ने इसका ऐलान किया है कि ऑस्कर अवार्ड में जियो स्टूडियो और आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बने फ़िल्म लापता लेडीज़ देश को Represent करेगी।इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही आमिर खान के फैंस और फ़िल्म लापता लेडीज़ के चाहने वालें ख़ुशी से झूम उठे हैं।बताया जा रहा है की फ़िल्म फेडरेशन के पास इस बार 29 फ़िल्मों की लिस्ट आई थी। लेकिन देसी कहानी लापता लेडीज़ भाजी मारने में कामयाब हुई है
Follow Us:
आमिर खान की एक्स वाइफ़ और बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्ममेकर किरण राव के सितारे इस वक़्त सातवें आसमान पर हैं। दरअसल किरन राव की फ़िल्म लापता लेडीज़ एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।बता दें कि लापता लेडीज़ ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में फ़िल्म फेडरेशन ने इसका ऐलान किया है कि ऑस्कर अवार्ड में जियो स्टूडियो और आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बने फ़िल्म लापता लेडीज़ देश को Represent करेगी।इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही आमिर खान के फैंस और फ़िल्म लापता लेडीज़ के चाहने वालें ख़ुशी से झूम उठे हैं।
बताया जा रहा है की फ़िल्म फेडरेशन के पास इस बार 29 फ़िल्मों की लिस्ट आई थी। लेकिन देसी कहानी लापता लेडीज़ भाजी मारने में कामयाब हुई है। बताया जा रहा है की ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल होने के लिए लापता लेडीज़ के अलावा तंगलान, वाजहाई, उल्लोझुक्कू और श्रीकांत रेस में सबसे आगे थी। लेकिन किरण राव की फ़िल्म लापता लेडीज़ ने इस मामले में बाज़ी कर सबको मात दे दी है।बता दें कि फ़िल्म के एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किश्न ने इस ख़बर के सामने आने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर की है, रवि किश्न ने मीडिया से बात करते हुए कहा की - मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं. मुझे अभी-अभी यह खबर मिली है और मुझे लगातार फ़ोन आ रहे हैं.' 'ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल है. ये सबसे बड़ा सम्मान है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम यहां तक पहुंचेंगे. यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी और बड़ी खबर है. यह फिल्म भारत का प्रतिबिंब है और महिला सशक्तिकरण को सबसे खूबसूरत तरीके से दर्शाती है. भारत की फिल्म है ये. मुझे पूरा विश्वास है कि यह जीतेगी और देश को ट्रॉफी दिलाएगी.'मैं उन दोनों का आभारी हूं क्योंकि आमिर ने इसे प्रोड्यूस किया और किरण इसकी कप्तान थीं. इसका सारा श्रेय किरण राव और उनके लेखकों को जाता है.'
बता दें कि फ़िल्म लापता लेडीज की डायरेक्टर और राइटर किरण राव ने भी एक लंबा चौड़ा स्टेटमेंट जारी कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है।किरण राव ने अपनी पोस्ट में लिखा की - मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं और खुश हूं कि हमारी फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर अवॉर्ड में भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. यह वैलिडेशन मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का सबूत है. उनके डेडिकेश और जुनून ने इस कहानी को पर्दे पर जिंदा कर दिया. सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और सार्थक बातचीत का एक पावरफुल मीडियम रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी जैसा कि भारत में इसने सभी को एंटरटेन किया.
किरण राव ने आगे लिखा की - मैं कमिटी और इस फिल्म में यकीन रखने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं. इस साल ऐसी शानदार भारतीय फिल्मों में से चुना जाना असल में एक बड़ा सम्मान है - जो इस सम्मान के लिए बराबरी के दावेदार हैं. इस विजन में उनके सपोर्ट और यकीन के लिए मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज को थैंक्यू कहना चाहूंगी. इस कहानी को बताने के लिए मेरी कमिटमेंट को शेयर करने वाले प्रोफेशनल्स की ऐसी इमोशनल और टैलेंटेड टीम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. मैं पूरी कास्ट और क्रू को भी अपना धन्यवाद कहना चाहती हूं जिनके टैलेंट और डेडिकेशन के बिना ये फिल्म इस तरह पर्दे तक नहीं पहुंच पाती. दर्शकों की बात करूं तो आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है और यह इस फिल्म में आपका विश्वास है जो हमें फिल्म मेकर के रूप में क्रिएटिव लिमिट्स को आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर करता है. इस सम्मान के लिए एक बार फिर धन्यवाद. हम इस सफर को बड़ी ही एक्साइटमेंट के साथ आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि लापता लेडीज 1मार्च 2024 को थियेटर्स में रिलीज़ हुई थी। 4 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी।फ़िल्म को crtitcs के साथ साथ दर्शकों की तरफ़ से काफ़ी अच्छा रिस्पोंस मिला था।थियेटर्स पर रिलीज़ होने के बाद 26 अप्रेल 2024 को ये फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी।इस फ़िल्म में Nitanshi Goel, Pratibha Ranta, Sparsh Shrivastava , Chhaya Kadam और Ravi Kishan अहम रोल में नज़र आए थे।
बताते चलें की लापता लेडीज़ को टक्कर देने के लिए 29 फ़िल्में इस लाइन में थी। जिसमे रणबीर कपूर की एनिमल, कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन , प्रभास की कल्कि 2898 एडी, मलयालम फिल्म आतम , राजकुमार राव की श्रीकांत , हनु-मान , सैम बहादुर , स्वातंत्र्य वीर सावरकर , गुड लक , घराट गणपति , मैदान , जोरम , कोट्टुकाली , जामा , आर्टिकल 370 , आट्टम , आडुजीविथम और ऑल वी इमेजिन इज लाइट शामिल थीं। लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए अब लापता लेडीज़ देश को Oscars Awards में Represent करेगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement