कुमार सानू की एक्स-वाइफ़ रीता भट्टाचार्य का आरोप- प्रेग्नेंसी में घर में बंद रखा, कोर्ट में घसीटा और खाने तक को तरसाया
रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके बयान के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें घर में बंद रखा गया, खाने से वंचित किया गया और कोर्ट में घसीटा गया. गायक की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
Follow Us:
बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक कुमार सानू की एक्स-वाइफ़ रीटा भट्टाचार्य ने हाल ही में गायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रीटा के बयान के अनुसार, अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि सानू के बदलते व्यवहार और बढ़ती प्रसिद्धि के कारण उनका जीवन बेहद कठिन हो गया.
रीता भट्टाचार्य ने कुमार सानू को बनाया है
रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में फिल्म विंडो के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा कि कुमार सानू को इस मुकाम तक पहुंचाने वाली वह खुद हैं. वह एक बेहतरीन सिंगर हैं, लेकिन इंसान के तौर पर बिल्कुल अच्छे नहीं हैं. रीता के मुताबिक, उनके बारे में जितनी कम बात की जाए, उतना ही सही रहेगा. उनका यह भी कहना है कि कुमार सानू अपने करियर को लेकर कभी मेहनती या आगे बढ़ने की चाहत रखने वाले इंसान नहीं थे. कुमार सानू का सिंगर बनना रीता का सपना था. उन्होंने उनके इस काम के लिए मोटिवेट किया. आगे रीता कहती हैं कि उनकी मदद से ही कुमार सानू आज कुमार सानू बने हैं. लेकिन फिल्म 'आशिकी' से सक्सेस मिलने के बाद वह बदल गए.
प्रेग्नेंसी में घर में बंद रखने और खाने से वंचित करने का आरोप
रीटा ने अपने बयान में कहा, “प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे घर में बंद रखा गया. कई बार मुझे खाना तक नहीं दिया गया. मैंने महसूस किया कि मेरा जीवन पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर है. ” उनके अनुसार, इस दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक दबाव में रखा गया और उनकी जरूरतों को अनदेखा किया गया.
कोर्ट में घसीटने और कानूनी जद्दोजहद
रीटा ने यह भी आरोप लगाया कि कुमार सानू ने उन्हें कोर्ट में घसीटा. उनके बयान के अनुसार, उन्होंने कई बार कानूनी कार्रवाई का सामना किया और उनके परिवार में भी समर्थन नहीं मिला. रीटा ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के समय भी उन्हें अकेला छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा, “यह सब मेरे मानसिक स्वास्थ्य और जीवन को प्रभावित करता रहा. ”
अफेयर और निजी जीवन पर सवाल
रीटा ने अपने बयान में यह भी कहा कि कुमार सानू के कई अफेयर थे और उनका निजी जीवन अस्थिर था. उनके अनुसार, इस वजह से उनका जीवन प्रभावित हुआ और उन्हें मानसिक रूप से बहुत कठिनाई झेलनी पड़ी. उन्होंने बताया कि गायक की बढ़ती लोकप्रियता और निजी जीवन की जटिलताओं ने उनके जीवन को पूरी तरह प्रभावित किया.
कुमार सानू की प्रतिक्रिया
रीटा के आरोपों के सामने आने के बाद कुमार सानू की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. मीडिया और उनके फैंस इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.
घर में किया टॉर्चर
रीता ने आगे बताया कि उन्हें घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, यहां तक कि वह पार्लर भी नहीं जा सकती थीं. जब वह तीसरी बार प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें सही से खाना भी नहीं मिलता था. एक बार कुमार सानू और उनके परिवार ने बाहर जाते समय किचन में ताला लगा दिया था, जिसके बाद उन्होंने गार्ड से कहकर चावल मंगवाए और खुद के लिए खाना बनाया. रीता कहती हैं कि ऐसे लोगों को इंसान कहना बिल्कुल गलत है. रीता कहती हैं कि वह कभी कुमार सानू से आमने-सामने होकर तलाक की असली वजह नहीं पूछ पाईं. इसलिए वह चाहती हैं कि मरने से पहले एक बार वह उनसे इसकी वजह पूछ सकें.
रीटा भट्टाचार्य के बयान के अनुसार, उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान गंभीर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. घर में बंद रखना, खाने से वंचित करना और कोर्ट में घसीटने जैसी बातें उनके जीवन को प्रभावित करने वाली रही हैं. इस मामले पर अब सानू की प्रतिक्रिया आने का इंतजार है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement