घर में कैद रखा, गलत दवा दी…’, आमिर खान पर भाई फैसल ने लगाए गंभीर आरोप, परिवार ने जारी कर किया स्टेटमेंट
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल ने हाल ही में अपने परिवार पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद एक्टर और उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान ने अपने परिवार पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्वास्थ्य को नष्ट करने का आरोप लगाया है. फैसल खान के आरोपों पर अब उनके परिवार ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि उन्हें अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निखत हेगड़े और भाई आमिर के बारे में किए गए झूठे और अपमानजनक आरोपों से गहरा दुख हुआ है.
फैसल के आरोपों पर आमिर के परिवार का बयान
बयान में कहा गया, "यह पहली बार नहीं है जब फैसल ने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है, इसलिए हमें अपनी मंशा स्पष्ट करने और परिवार के रूप में अपनी एकजुटता दोहराने की आवश्यकता महसूस हुई.”
परिवार ने ये भी बताया कि फैसल से संबंधित हर निर्णय परिवार ने सामूहिक रूप से लिया है, जिसमें कई चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह ली गई. ये निर्णय प्यार, करुणा और फैसल की भावनात्मक व मानसिक भलाई को समर्थन देने की इच्छा के आधार पर लिए गए. परिवार ने इस दुखद और कठिन समय के विवरण को सार्वजनिक रूप से चर्चा करने से परहेज किया है.”
आमिर के परिवार ने मीडिया से किया अनुरोध
परिवार ने मीडिया से इस समय सहानुभूति की अपील की है और इस निजी मामले को सनसनीखेज, भड़काऊ और दुखद गॉसिप में न बदलने का अनुरोध किया है. ये बयान रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान और पाब्लो खान की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है.
भाई फैसल ने आमिर पर लगाया बड़ा आरोप
ये बयान फैसल के हालिया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिए इंटरव्यू के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आमिर ने उन्हें पूरे एक साल तक अपने घर में बंद रखा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ दवाइयां दी गईं और कहा गया कि वे पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं.
मां और बहन पर क्या बोले फैसल
फैसल ने आगे खुलासा किया कि उनकी मां और बहन ने उनके खिलाफ समाज के लिए खतरा होने का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने अपने और आमिर के बीच दूरी के लिए अपने करीबियों को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उनके भाई का ब्रेनवॉश किया गया था.
फ़ैसल ने मतभेदों के बाद छोड़ दिया था घर
'मेला' एक्टर फैसल मुंबई में अलग रह रहे हैं. मां और भाई के साथ मतभेदों के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था. ये पहली बार नहीं है, जब फैसल खान ने अपने भाई आमिर और परिवार पर इस तरह की बयान बाजी की हो, इससे पहले भी वो इस तरह के बयान देकर चर्चाओं में आ चुके हैं,
आमिर खान का वर्क फ़्रंट
इस साल जून में आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक-ठाक बिजेनस किया था, क्रिटिक्स ने भी इस फ़िल्म को काफी सराहा था. फिल्म में आमिर के साथ साथ जेनेलिया डिसूजा अहम रोल में नज़र आई थी. जल्द ही आमिर खान, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में नज़र आएंगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement