KBC 16 : ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही राजस्थान की बेटी बनी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट
'कौन बनेगा करोड़पति 16' अपने पूरे शबाब पर है। अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं और सीजन को वह पहली कंटेस्टेंट मिल गई है, जो 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंची हैं।
Follow Us:
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16'(Kaun Banega Crorepati 16) इस सीजन में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। अमिताभ बच्चन होस्ट के रूप में एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर हो गए हैं।इतना ही नहीं शो को अब 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट भी मिल चुकी है ।जी हां राजस्थान के सवाई माधोपुर की नरेशी मीना ने उपलब्धि हासिल की है। नरेशी, जो इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है।
ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं नरेशी मीना
बात करें नरेशी की तो उनका सफर केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक inspiration है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि 27 वर्षीय नरेशी मीना ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है,बावजूद उसके उन्होंने अपनी काबिलियत से इस शो में सफलता हासिल कर ली है ।उनका आत्मविश्वास और हंसमुख व्यवहार अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित कर चुका है।
बता दें इस बुधवार और गुरुवार यानी 21-22 अगस्त को, दर्शक नरेशी मीना को 'कौन बनेगा करोड़पति' के हॉट सीट पर देख सकते हैं। इन एपिसोड्स में नरेशी को अमिताभ बच्चन से 1 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, वो करोड़पति बनती हैं या नहीं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है , ये आपको शो में ही देखने को मिलेगा।
जीते हुए पैसों का क्या करेंगी नरेशी मीना?
आपको बता दें एपिसोड में इस बार कई भावुक पल आएंगे , सबसे भावुक पल तो तब आएंगा जब नरेशी से फूछा गया कि वो जीती हुई राशि से क्या करेंगी।उन्होंने साझा किया कि उनके इलाज के दौरान उनकी मां ने अपने गहने गिरवी रख दिए थे। नरेशी का सपना है कि वह इस पैसे से अपनी मां के गहने वापस खरीद सकें। उनके पिता, जो एक साधारण किसान हैं, ने उनकी शिक्षा पर हमेशा जोर दिया है।
बात करे शो कि तो ’कौन बनेगा करोड़पति 16' का यह एपिसोड आप रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर और सोनी लिव OTT ऐप पर देख सकते हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें