Advertisement

करणवीर मेहरा और चुम दरांग का वायरल लिप-किस वीडियो बना फैंस का फेवरेट, #ChumVeer ट्रेंड में

'बिग बॉस 18' फेम करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस #ChumVeer को लेकर सोशल मीडिया पर दीवाने हो रहे हैं.

17 Apr, 2025
( Updated: 17 Apr, 2025
03:20 PM )
करणवीर मेहरा और चुम दरांग का वायरल लिप-किस वीडियो बना फैंस का फेवरेट, #ChumVeer ट्रेंड में
टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त एक नई जोड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही है वो हैं करणवीर मेहरा और चुम दरांग. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के सेट पर हुई थी और वहीं से इनके रिश्ते की शुरुआत हुई. शो के दौरान ही करणवीर ने चुम के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया था और तभी से इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने लगी.

अब जब ये कपल शो से बाहर आ चुका है, तो भी इनका साथ बना हुआ है. हाल ही में चुम दरांग एक फैशन शो में रैंप वॉक करने पहुंचीं, जहां करणवीर उन्हें चीयर करते नजर आए. दोनों एक-दूसरे को हर पब्लिक इवेंट में खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं और अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

कैमरे में कैद हुआ क्यूट मोमेंट

वीडियो में करणवीर और चुम एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। जैसे ही चुम करण को किस करने जाती हैं, वो नोटिस करती हैं कि करण के दोस्त दिग्विजय राठी उन्हें रिकॉर्ड कर रहे हैं. ये देखते ही चुम झट से अपना चेहरा छुपा लेती हैं, और करण भी शरमा जाते हैं. इस प्यारे मोमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया है, और ट्विटर पर #ChumVeer टॉप ट्रेंड करने लगा है।
दिग्विजय राठी, जो 'बिग बॉस 18' में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे, इन दोनों के खास दोस्त बन गए हैं.हाल ही में दिग्विजय, करण और चुम को एक साथ डिनर पर स्पॉट किया गया, जहां तीनों ने जमकर मस्ती की. हालांकि शो के दौरान दिग्विजय और शिल्पा शिरोडकर के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी, और श्रुतिका की एक गलती की वजह से दिग्विजय को शो से बाहर होना पड़ा था.
लेकिन अब फोकस में है सिर्फ #ChumVeer. करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी फैंस के बीच सुपरहिट बन चुकी है और हर कोई जानना चाहता है कि क्या ये रिश्ता आगे शादी तक पहुंचेगा?

फिलहाल के लिए तो इतना तय है कि टीवी की ये नई जोड़ी कैमरे पर भी और कैमरे के पीछे भी एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रही है.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement