Advertisement

Parineeti Chopra के बयान पर भड़के Karan Johar, बोले-मैंने किसी पार्टी में रोल ऑफ़र...

बॉलीवुड में नोपोटिज्म पर तो कई बार बहस हो चुकी है, बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी हस्तियाँ इस मामले पर अपनी राय रख चुकी हैं, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रस परिणीति चोपड़ा ने भी बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म पर बात की…हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया था की बॉलीवुड में कैंपबाजी है और लोग पार्टी में बुलाकर रोल ऑफ़र करते हैं

24 May, 2024
( Updated: 24 May, 2024
12:33 AM )
Parineeti Chopra के बयान पर भड़के Karan Johar, बोले-मैंने किसी पार्टी में रोल ऑफ़र...

बॉलीवुड में नोपोटिज्म पर तो कई बार बहस हो चुकी है बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी हस्तियाँ इस मामले पर अपनी राय रख चुकी हैं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रस परिणीति चोपड़ा ने भी बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म पर बात कीहाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया था की बॉलीवुड में कैंपबाजी है और लोग पार्टी में बुलाकर रोल ऑफ़र करते हैं परिणीति चोपड़ा के इस बयान ने पूरे बॉलीवुड में खलबली मचा दी हैअब लगता है परिणीति के इस बयान से ब़ॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर करण जौहर को मिर्ची लग गई है


दरअसल करण जौहर ने हाल ही में अपनी नई फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान परिणीति के बयान पर कमेंट किया हैकरण जौहर ने इस दौरान परिणीति का नाम तो नहीं लिया, लेकिन फिल्ममेकर ने जो बयान दिया हैं, उससे साफ़ लग रहा है की उन्होंने परिणीति चोपड़ा पर ही तंज कसा हैकरण जौहर ने कहा की - 'मैंने हाल ही में कुछ एक्टर्स के इंटरव्यू देखे हैं, मैं यहां नाम नहीं लूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी वे इसे बस हेडलाइन बनाने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। बेहद सफल लोग, जिन्होंने सफल फिल्में दी हैं।वो कह रहे हैं, 'मुझे आउटसाइडर जैसा महसूस हुआ और मैंने एक स्टार किड के कारण मौके खो दिए' कोई कह रहा है कि मैं किसी पार्टी में नहीं गया इसलिए मुझे कोई रोल नहीं मिले। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी पार्टी में एक्टर को रोल ऑफर किया हो। ये कैंपबाजी की बातें करने का क्या मतलब है?'



तो देखा आपने करण जौहर का कहना है की उन्होंने किसी भी एक्टर को पार्टी में रोल ऑफ़र नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले महीने 12 अप्रेल को परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म चमकीला को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। ये फ़िल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है। फ़िल्म में दिलजीत और परिणीति की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ़ हुई है।फ़िल्म की सफलता के बाद परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए थे।एक्ट्रेस ने कहा था - ‘मैं बॉलीवुड की पार्टीज, डिनर और लंच पर नहीं जाती जहां पर फिल्मों में काम मिलने की संभावना बनती है या रोल डिस्कस किए जाते हैं। मैं चाहती हूं कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स मुझे काम देने के लिए कॉल करें क्योंकि मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। मैंने 10 साल पहले फिल्म 'इश्कजादे' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था। मैं अब भी वैसी ही एक्ट्रेस हूं। 'बॉलीवुड में काम मिलने का पैमाना केवल एक्टिंग या टैलेंट ही नहीं है। आपको किसी कैंप का होना चाहिए। मैं सही समय पर सही जगह नहीं थी। मुझे पैपराजी रोज क्लिक नहीं करते हैं। मेरा पीआर बहुत खराब है।'


परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा था -मेरे घर से कोई एक्टर हैं, इसलिए मैं किसी फिल्म के सेट पर जा पाई, लेकिन बहन के स्टार होने से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ, नहीं तो मेरी भी फिल्में चलती। दस सालों में मैंने बहुत बुरा वक्त देखा है। अगर प्रियंका चोपड़ा मेरी बहन है तो इसका कतई ये मतलब नहीं कि मुझे इस चीज का मेरे करियर में फायदा मिला है। ऐसा होता तो मेरी फिल्में फ्लॉप नहीं होती। अगर आप किसी फिल्मी परिवार से हैं या किसी के रिश्तेदार हैं तो आप पर प्रेशर डबल हो जाता है। ये जरूर हो सकता है कि आपको पहला चांस, पहला ऑडिशन या पहली मीटिंग आसानी सेमिल जाए, लेकिन उसके बाद आपको खुद ही अपने आप को साबित करना पड़ता है। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म वास्तविक हो भी सकता है और नहीं भी। लेकिन यहां फेवरेटिज्म जरूर चलता है।’


यह भी पढ़ें

बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने साल 2011 में फ़िल्म लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल के जरीए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में परि की एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया गया था। इसके बाद साल 2012 में एक्ट्रेस ने इश्कजादे नाम की फ़िल्म में काम किया था। जिसके लिए उन्हें नैशनल अवार्ड भी मिला था।एक्ट्रेस ने इसके अलावा शुद्ध देसी रोमांस , हंसी तो फँसी, गोलमाल अगेन, केसरी और चमकीला जैसी फ़िल्मों के जरीए लोगों का दिल जीता है। परिणीति ने पिछले साल हीआप’ सांसद राघव चड्ढा संग शादी की है। जिसकी वजह से भी वो चर्चा में बनी हुई है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की करण जौहर के इस कमेंट पर परिणीति चोपड़ा किस तरह से रिएक्ट करती हैं।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें