Advertisement

पहाड़ों में दौड़ते कपिल शर्मा का वीडियो वायरल, फैंस बोले- अब फिटनेस भी सुपरहिट

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब अपनी फिटनेस से भी लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. पहाड़ों में दौड़ते हुए उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने Fat to Fit ट्रांसफॉर्मेशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का मैसेज दे रहे हैं.

देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा अब सिर्फ अपनी कॉमेडी से नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस से भी लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. जहां एक वक्त पर कपिल का वजन 92 किलो से ऊपर था, आज वो फिटनेस आइकन की तरह नजर आते हैं. उनकी Fat to Fit जर्नी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

पहाड़ों में दौड़ते नजर आए कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पहाड़ों की वादियों में दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और ऑरेंज ट्रैक पैंट में कपिल बेहद एनर्जेटिक दिखे. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा –"मेहनत करो, कुदरत तुम्हारे साथ है.”
ये सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि उनके फिटनेस माइंडसेट का सिंपल और पॉजिटिव मैसेज है.

कपिल की फिटनेस जर्नी

कपिल ने अपने करियर के शुरुआती दौर में वजन बढ़ने की परेशानी का सामना किया, लेकिन उन्होंने रेगुलर वर्कआउट और डाइट से खुद को ट्रांसफॉर्म कर दिखाया. अब वो हर दिन एक्सरसाइज और मौरनिंग को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना चुके हैं.

फैंस और सेलेब्स भी हुए कपिल की फिटनेस के दीवाने

कपिल शर्मा के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने न सिर्फ उनके फैंस को हैरान कर दिया है, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने मजाक में लिखा,
"आख़िरकार अक्षय कुमार के ताने काम आ ही गए.”
वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया,"अब किसकी लड़ाई देखने जा रहे हो, कपिल?"इनके अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी कपिल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए "वाह " लिखा, जो खुद में उनकी सराहना को जाहिर करता है.
फिल्म की तैयारी भी जोरों पर
बता दें कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. अब हर कोई फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उनकी फिटनेस और फोकस देखकर ये साफ है कि कपिल सिर्फ कॉमेडी के नहीं, अब सीरियस सिनेमा और फिटनेस के भी खिलाड़ी बन चुके हैं.

इसके अलावा बता दें कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 'हंसदे हंसादे रवो' से की थी. लेकिन असली पहचान उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद मिली. इसके बाद वो 'कॉमेडी सर्कस' में नज़र आए और फिर खुद का प्रोडक्शन हाउस K9 शुरू किया.
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ ने उन्हें हर घर में एक फेवरेट कॉमेडियन बना दिया.

कॉमेडी में सफलता पाने के बाद कपिल ने फिल्मों में भी कदम रखा. वो अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से डेब्यू कर चुके हैं. इसके बाद वो 'फिरंगी', 'ज्विगाटो' और पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह' में भी नजर आए.हाल ही में उन्हें करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ फिल्म ‘क्रू’ में भी देखा गया.

खैर कपिल शर्मा आज सिर्फ कॉमेडी के ही नहीं बल्कि फिटनेस के भी रोल मॉडल बन चुके हैं. उनका सफर बताता है कि अगर आप ठान लें, तो खुद को पूरी तरह बदल सकते हैं.


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →