Advertisement

कांतारा विवाद: देवी को ‘भूत’ कहने पर बढ़ा बवाल, रणवीर सिंह ने मांगी माफी, बोले-‘मैं सिर्फ ऋषभ की परफॉर्मेंस…’

गोवा फिल्म फेस्टिवल के मंच पर रणवीर सिंह, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि थिएटर में ‘कांतारा: चैप्टर वन’ देखी और ऋषभ की परफॉर्मेंस उन्हें बहुत पसंद आई.इसी दौरान उन्होंने फिल्म में आने वाले चामुंडा देवी (दैवी शक्ति) के दृश्य का जिक्र करते हुए उन्हें 'फीमेल भूत' कह दिया और सीन की नकल भी उतारी.

अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' के प्रमोशन में जुटे अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार विवाद की वजह से. गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से उन पर ईशनिंदा के आरोप लग रहे हैं.

रणवीर सिंह ने दी सफाई 

विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सफाई दी और माफी मांगते हुए लिखा, “मेरा मकसद फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था. हर एक्टर को पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा जैसा उन्होंने किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं.”

रणवीर ने आगे लिखा, "मैंने हमेशा अपने देश की संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है.अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं.”

देवी को 'भूत' कहने पर बढ़ा विवाद 

बता दें, गोवा फिल्म फेस्टिवल के मंच पर रणवीर सिंह, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि थिएटर में ‘कांतारा: चैप्टर वन’ देखी और ऋषभ की परफॉर्मेंस उन्हें बहुत पसंद आई.इसी दौरान उन्होंने फिल्म में आने वाले चामुंडा देवी (दैवी शक्ति) के दृश्य का जिक्र करते हुए उन्हें 'फीमेल भूत' कह दिया और सीन की नकल भी उतारी. वह स्टेज से नीचे आते वक्त उसी सीन को दोहराते भी दिखे, जिसे रोकते हुए ऋषभ शेट्टी ने ऐसा नहीं करने को भी कहा था.

लोगों का फूटा  रणवीर सिंह पर गुस्सा

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देख कर्नाटक सहित देश भर के लोगों में आक्रोश देखने को मिला.चामुंडा देवी को दक्षिण भारत के साथ ही पूरे देश में पूजा जाता है.लोगों ने रणवीर के इस व्यवहार को देवी का अपमान बताया और गुस्सा जताया.

यूजर्स ने रणवीर की इस हरकत को आस्था का अपमान बताते हुए माफी मांगने की मांग की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →