Kannappa Trailer Out: प्रभास,अक्षय और विष्णु मंचू की फिल्म का ट्रेलर निकला धमाकेदार, लोग बोले- ये ब्लॉकबस्टर होगी
प्रभास और अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही कमाल कर दिया है. दर्शकों की तरफ़ से फिल्म के ट्रेलर को अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं.
Follow Us:
इन दिनों साउथ की फिल्म कन्नप्पा काफी चर्चाओं में बनी हुई है. बीते कई दिनों से लोग इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं. अब फाइनली कन्नप्पा का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही कमाल कर दिया है. दर्शकों की तरफ़ से फिल्म के ट्रेलर को अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं.
कैसा है कन्नप्पा का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक कुंए में एक शिवलिंग (वायु लिंग) है, जिसे कई लोग चुराने की कोशिश करते हैं. लेकिन ‘तिन्नाडु' यानी विष्णु मंचू, इस वायु लिंग की रक्षा करता है. वो एक खास कड़ा पहनता है, जिससे लिंग को उसके पास से कोई नहीं ले जा सकता. तिन्नाडु उन लोगों को मार देता है जो लिंग चुराने आते हैं और वह वहां के लोगों की भी रक्षा करता है.
हालांकि, शुरुआत में तिन्नाडु भगवान में विश्वास नहीं करता. उसके लिए शिवलिंग सिर्फ एक पत्थर है. वो बचपन से यही मानता आया है. लेकिन जब भगवान शिव (अक्षय कुमार) देखते हैं कि तिन्नाडु को भक्ति की राह पर लाना ज़रूरी है, तो वे पृथ्वी पर रूद्र (प्रभास) को भेजते हैं. रूद्र की उपस्थिति से तिन्नाडु में बदलाव आता है. उसे भगवान शिव की शक्ति और भक्ति का महत्व समझ में आता है. वह शिव का भक्त बन जाता है और शिवलिंग से जुड़ जाता है.
लोगों को कैसा लगा कन्नप्पा का ट्रेलर!
फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही कमाल कर दिया है. दर्शकों की तरफ़ से फिल्म के ट्रेलर को अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. लोगों ने अभी से इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
कन्नप्पा की स्टार कास्ट !
बात करें फिल्म कन्नप्पा की तो ये फिल्म हिंदू धर्म में कन्नप्पा की कथा पर आधारित है, जो भगवान शिव के भक्त थे. फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन और मधु सपोर्टिंग रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल ने कैमियों किया है. बताया जा रहा है कि इन चारों ने फिल्म में cameo करने के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है.
यह भी पढ़ें
कब रिलीज होगी कन्नप्पा !
बताते चलें की इस फिल्म का डायरेक्शन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इस मोहन बाबू ने इसे प्रोड्यूस किया है. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने Rudra, अक्षय कुमार ने भगवान शिव और काजल अग्रवाल ने माता parvati का किरदार निभाया है. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के बीच क्रेज़ बढ़ा दिया है. पहले ये फिल्म 25 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब ये फिल्म 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें