शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत, बंगाल सरकार से की अपील, बोलीं- एक गलती के कारण करियर तबाह करना अन्याय
शर्मिष्ठा पनोली मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा कि एक गलती के कारण करियर तबाह करना अन्याय है. उन्होंने बंगाल सरकार से भी इस मामले को लेकर अपील की है.
Follow Us:
'ऑपरेशन सिंदूर' पर विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार 22 साल की लॉ स्टूडेंट और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत ने भी गहरी नाराजगी जताई है.
शर्मिष्ठा पनोली मामले पर बोलीं कंगना रनौत!
कंगना रनौत ने कहा "किसी को 'लॉ एंड ऑर्डर' के नाम पर इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं है, खासकर जब उसने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली हो और आपत्तिजनक पोस्ट को हटा भी लिया हो. किसी एक गलती के कारण उसके पूरे करियर और कैरेक्टर को तबाह कर देना न्यायसंगत नहीं है. ऐसा व्यवहार किसी भी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए.”
कंगना ने बंगाल सरकार से की अपील!
एक्ट्रेस ने बंगाल सरकार से अपील कि राज्य को 'नॉर्थ कोरिया' न बनाया जाए, बल्कि लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए. कंगना ने ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि शर्मिष्ठा की कम उम्र और भविष्य को देखते हुए उसे जल्द से जल्द रिहा किया जाए, क्योंकि ये एक तरह से उसकी पूरी जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश प्रतीत होती है, जिसे समर्थन नहीं दिया जा सकता.
गार्डनरीच थाने की पुलिस ने किया था गिरफ्तार!
बता दें कि कोलकाता के गार्डनरीच थाने की पुलिस ने शर्मिष्ठा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था और शनिवार दोपहर कोलकाता के सिटी कोर्ट में पेश किया था. मामले में विस्तृत सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
जानिए क्या है मामला!
दरअसल, शर्मिष्ठा पनोली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एक विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसके बाद 15 मई को उनके खिलाफ गार्डनरीच थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
कड़ी आलोचनाओं के बाद शर्मिष्ठा ने वीडियो हटा दिया और मामले में सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी, लेकिन गिरफ्तारी से नहीं बच सकीं. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement