Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट में भिड़े अक्षय कुमार और अरशद वारसी, तकरार के बीच लात-घूंसे चलने की नौबत, अब किसकी किस्मत बदलेगा जॉली?
जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्टरूम में आमने-सामने नज़र आ रहे हैं. लात-घूंसे, तीखी बहस और मज़ेदार तकरार के बीच फिल्म नए कानूनी और नैतिक सवाल उठाती है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी-ड्रामा सौरभ शुक्ला के दमदार अभिनय के साथ दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करेगी.
Jolly LLB 3 Poster
Follow Us:
बॉलीवुड की लोकप्रिय कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रैंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा भाग जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है. फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इस बार दो जॉली—अक्षय कुमार और अरशद वारसी—एक ही कोर्टरूम में भिड़ते नजर आ रहे हैं.
टीज़र में हंसी और टकराव का तूफान
12 अगस्त 2025 को जारी इस टीज़र की शुरुआत कोर्ट के बाहर और अंदर दोनों जगह की तकरार से होती है.
- अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी) अपने-अपने अंदाज़ में कोर्ट में केस लड़ते दिखते हैं.
- तकरार इतनी बढ़ जाती है कि हल्की-फुल्की बहस से लेकर जोरदार लात-घूसे तक का सिलसिला चल पड़ता है.
यह सीन दर्शकों को एक साथ हंसाने और चौंकाने का काम करता है.
जज त्रिपाठी के लिए मुश्किल हालात
टीज़र में सौरभ शुक्ला अपने मशहूर किरदार जज त्रिपाठी के रूप में लौटे हैं.
- दोनों जॉली के बीच लगातार चल रहे वाद-विवाद और मारामारी के बीच जज त्रिपाठी पूरी तरह परेशान और असहाय नज़र आते हैं.
- उनकी एक्सप्रेशंस ही इस फ्रैंचाइज़ी की जान हैं और इस बार भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
सोशल मीडिया पर ‘कॉमेडी, कैओस और कलेश’ का ट्रेंड
टीज़र रिलीज़ होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस ने इसे लेकर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी.
- कई यूज़र्स ने लिखा, “दो जॉली—दोगुना मज़ा”.
- कुछ ने कहा कि यह फिल्म “कॉमेडी, कैओस और कलेश” का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होगी.
फ्रैंचाइज़ी का नया ट्विस्ट
- पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (2013) में अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे,
- दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (2017) में अक्षय कुमार ने जगह ली,
- लेकिन तीसरे भाग में पहली बार दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जो दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज़ है.
रिलीज़ डेट और उम्मीदें
- ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी.
- फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने पिछली दोनों फिल्मों को भी डायरेक्ट किया था.
- निर्माता टीम का दावा है कि इस बार कहानी और भी ज़्यादा चुटीली, मज़ेदार और सामाजिक संदेश से भरपूर होगी.
टीज़र से साफ है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ दर्शकों को एक बार फिर कोर्टरूम की मस्ती, तकरार और सस्पेंस का अनोखा अनुभव देने वाली है. दो जॉली के आमने-सामने आने से कहानी में डबल ड्रामा और डबल मज़ा गारंटी है. अब बस 19 सितंबर का इंतज़ार है, जब यह हंगामा बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement