Shahrukh - Ajay के पान मसाला बेचने पर John को आया ग़ुस्सा, बोले - मौत बेच रहे…
जॉन अब्राहम ने पान मसाला औैर गुटखा का एड करने वाले एक्टर्स पर जमकर ग़ुस्सा निकाला है।जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान सीधा सीधा कह दिया है की पान मसाला और गुटखा का एड करने वाले मौत बाँट रहे हैं।बता दें कि जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फ़िल्म वेदा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। एक्टर अपनी हेल्थ और फ़िटनेस का बखूबी ढंग से ध्यान रखते हैं। एक्टर ख़ुद को कितना फ़ीट रखते हैं वो उनकी शानदार बॉडी से साफ़ पता चलता है। वहीं अब जॉन अब्राहम ने पान मसाला औैर गुटखा का एड करने वाले एक्टर्स पर जमकर ग़ुस्सा निकाला है।जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान सीधा सीधा कह दिया है की पान मसाला और गुटखा का एड करने वाले मौत बाँट रहे हैं।बता दें कि जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फ़िल्म वेदा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।15 अगस्त को जॉन की ये फ़िल्म थियेटर्स पर रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में जॉन फ़िल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने जॉन ने पास मसाला और गुटखा का एड करने वाले एक्टर्स को जमकर लताड़ा है।यूं तो जॉन ने किसी का नाम नहीं लिया है और उन्होंने ये भी साफ़ किया वो अपनी को एक्टर की बेइज़्ज़ती नहीं कर रहे हैं।जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा है की वो अपने फैंस के लिए रोल मॉडल बनना चाहते हैं और वो कभी मौत नहीं बचेंगे।जॉन ने बेबाक़ी से अपनी बात रखते हुए कहा की - अगर मैं अपनी जिंदगी को सच्चाई के साथ जियूंगा तो मैं शायद कुछ लोगों के लिए रोल मॉडल बन पाऊं. पर अगर मैं पब्लिक में अपनी फेक पर्सनैलिटी को दिखाऊंगा और पीछ पीछे अलग ढंग से बिहेव करूंगा तो सबको पता चल जाएगा. इसलिए दो तरह की इमेज क्यों जीनी हैं. जो हो वो रहो न. सिर्फ यही नहीं, मुझे तो माउथ फ्रेशनर्स से भी परेशानी है.मैंने ऐसे किसी भी ब्रैंड्स से खुद को नहीं जोड़ा हुआ है, जो पान मसाला और फिर माउथ फ्रेशनर्स को सपोर्ट करते हों. लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं. पर वही लोग पान मसाला बेचते हैं. उन्हें एंडॉर्स करते हैं.
ज़ॉन अब्राहम ने आगे कहा की - मैं अपने सभी एक्टर दोस्तों से प्यार करता हूं और मैं किसी की भी बेइज्जती नहीं कर रहा हूं. मैं यहां ये बात बताना चाहता हूं कि मैं इस तरह की चीजों को सपोर्ट नहीं करता हूं. मैं मौत को नहीं बेच सकता, क्योंकि ये प्रिंसिपल की बात है. क्या आप जानते हो कि तंबाकू कंपनी का एक साल का टर्नओवर 45 हजार करोड़ रूपये है? इसका मसलब सरकार भी इसको सपोर्ट कर रही है, इसलिए तंबाकू को देश में बेचना गैरकानूनी नहीं है.मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि एक्टर्स बोलते हैं कि वो 'इलायची' बेच रहे हैं तंबाकू नहीं. आप मौत बेच रहे हो. और आप ये कहकर जी कैसे सकते हो?
तो देखा आपने जॉन अब्राहम ने पान मसाला और गुटखा का एड करने वाले एक्टर्स को करारा जवाब दे दिया है की आप मौत बेच रहे हो।बता दें कि शाहरुख़ खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार विमाल इलायची का एड करते हैं। गुटखा कंपनी का एड करने की वजह से तीनों ही एक्टर्स सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हो चुके हैं।अक्षय कुमार को लेकर तो लोगों में किस कदर ग़ुस्सा देखने को मिला था की एक्टर को इसके लिए ना सिर्फ़ माफ़ी माँगनी पड़ीं, बल्कि उन्होंने भविष्य में इस तरह के एड करने से मना कर दिया।भले ही अक्षय ने विमल के एड से ख़ुद को अलग कर लिया हो। लेकिन शाहरुख और अजय देवगन अभी भी विमल के विज्ञापन में नज़र आ रहे हैं।वहीं अब तो टाइगर श्रार्फ ने भी विमल के एड में शाहरुख़ और अजय देवगन को जाइन कर लिया है।सोशल मीडिया पर ये स्टार्स गुटखा कंपनी को प्रमोट करने की वजह से कई बार अपनी फ़ज़ीहत करवा चुके हैं और अब जॉन ने भी इन स्टार्स पर तंज कसते हुए बोल दिया है की ये लोग मौत बेच रहे हैं।
बात करें जॉन अब्राहम की फ़िल्म Vedaa की तो इस फ़िल्म में जॉन ने पूर्व मेजर का किरदार निभाया है।फ़िल्म में जॉन के साथ शारवरी और तमन्ना भाटिया भी अहम रोल में नज़र आएँगी।फ़िल्म में Mouni Roy ने भी item Song किया है। जो की काफ़ी पसंद किया जा रहा है। जॉन की इस फ़िल्म का मुक़ाबला अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में और राज कुमार राव की फ़िल्म स्त्री 2 से होगा।जो की 15 अगस्त को ही थियेटर्स पर रिलीज़ होगी।वैसे जिस तरह से जॉन ने पान मसाला और गुटखा कंपनी को प्रमोट करने वाले एक्टर्स को लताड़ा है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है।वैसे जॉन के इस बयान पर आपका क्या कहना है।हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement