’बड़ा अच्छा लगता है’ Diljit Dosanjh ने PM Modi से की मुलाकात,दोनों के बीच खूब हुई बातचीत !
नए साल के मौक़े पर दिलजीत दोसांझ ने देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी । जिसकी कुछ फ़ोटोज़ और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी और दिलजीत ने इस मुलाक़ात का एक वीडियो भी शेयर किया है,जिसमें दोनों बातचीत करते दिख रहे हैं।
Follow Us:
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ बीते काफ़ी दिनों से अपने दिल - लुमिनाटी टूर की वजह से काफ़ी चर्चाओं में बने हुए थे । वहीं नए साल के मौक़े पर दिलजीत दोसांझ ने देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी । जिसकी कुछ फ़ोटोज़ और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि पीएम मोदी और दिलजीत ने इस मुलाक़ात का एक वीडियो भी शेयर किया है,जिसमें दोनों बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी दिलजीत दोसांझ से कहते दिख रहे हैं- भारत के गांव का एक लड़का, जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो बड़ा अच्छा लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप लोगों का दिल जीतते ही जा रहे हैं।'
इसके बाद दिलजीत दोसांझ कहते हैं - 'हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान है. लेकिन जब मैंने भारत का भ्रमण किया तो मुझे पता चला कि हमारे देश को महान क्यों कहते हैं। भारत में सबसे बड़ा जादू योग है।' इस पर मोदी बोलते हैं कि -योग को जिसने अनुभव किया है वही इसकी ताकत जानता है।
इसके बाद सिंगर ये भी कहते हैं कि मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था. हमारे लिए आप प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, पर इसके पीछे कई बार एक मां, बेटा खो जाता है. जिसे हम कई बार भूल जाते हैं.
दिलजीत प्रधानमंत्री मोदी की मां के प्रेम और गंगा के प्रति उनकी आस्था को लेकर कहते हैं कि आपने जो शब्द उनके प्रति कहे उसमें साफ झलकता था कि वह आपके दिल से निकले हैं। इसके बाद दिलजीत ने गुरु नानक देव जी के प्रति अपनी श्रद्धा को गीत के माध्यम से व्यक्त किया। खास बात यह है कि जब दिलजीत गीत गुनगुना रहे थे तो प्रधानमंत्री मोदी मेज पर अंगुलियों से उन्हें ताल देते नजर आए। सोशल मीडिया इनकी मुलाक़ात का ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ कुछ फ़ोटोज़ भी शेयर की हैं। एक फ़ोटोज़ में दिलजीत पीएम मोदी के आगे हाथ जोड़ते दिख रहे हैं, वहीं एक दूसरी फ़ोटो में पीएम मोदी दिलजीत की पीठ थपथपाते दिख रहे हैं,इसके अलावा एक फ़ोटो में दिलजीत मोदी को गुलदस्ता और अपने दिल लुमिनाटी के भारत दौरे का एक पोस्टर भी दिया। इसी के साथ दिलजीत ने लिखा - "साल 2025 की शुरुआत एक शानदार मुलाकात से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का मौका मिला। हमने संगीत और कई अन्य चीजों पर चर्चा की। ये मेरे लिए एक यादगार पल है।"
वहीं पीएम मोदी ने भी दिलजीत दोसांझ के साथ बातचीत को शानदार बताया है। उन्होंने दिलजीत के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा - "दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत ! वह वास्तव में बहुआयामी, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ से जुड़े हुए हैं।"
बता दें कि कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा था की जब तक सरकार भारत में concert के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती, तब तक वह भारत में फिर से एक म्यूजिक कॉनसर्ट नहीं करेंगे…सिंगर के इस बयान पर बवाल मच गया था । जिसके बाद उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया था ।
इतना ही नहीं किसान आंदलोन के टाइम पर भी दिलजीत ने सरकार के फ़ैसले पर सवाल उठाए थे । लेकिन अब दिलजीत दोसांझ पीएम मोदी के फ़ैन हो गए है। नए साल के मौक़े पर प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर उनकी तारीफ़ करते दिख रहे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement