Advertisement

‘दम है तो मुझे निकालकर दिखाओ’, मराठी भाषा विवाद पर निरहुआ का ठाकरे ब्रदर्स को खुला चैलेंज, बोले- मैं नहीं बोलता…

महाराष्ट्र में भाषा विवाद का मुद्दा इस कदर गरमाया हुआ है की अब बीजेपी के पूर्व सांसद और भोजपुरी फिल्म एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने इस मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने इसे घटिया राजनीति करार दिया है. साथ ही उन्होंने ठाकरे बंधुओं और नेताओं को खुला चैलेंज दिया है.

महाराष्ट्र में इन दिनों मराठी भाषा को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. ये विवाद तब शुरु हुआ जब 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का भरत मिलाप हुआ है, इसके बाद से ही मराठी भाषा को लेकर विवाद शुरु हो गया है कि सबको मराठी में ही बोलना है. हिंदी भाषा और अन्य भाषा नहीं बोली जाएगी. 

मराठी भाषा विवाद पर बोले निरहुआ?
महाराष्ट्र में भाषा विवाद का मुद्दा इस कदर गरमाया हुआ है की अब बीजेपी के पूर्व सांसद और भोजपुरी फिल्म एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने इस मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने  इसे घटिया राजनीति करार दिया है. साथ ही उन्होंने ठाकरे बंधुओं और नेताओं को खुला चैलेंज दिया है कि वो मराठी नहीं बोलते हैं और उन्हें महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाएं.

निरहुआ काफी दिनों से अपनी फिल्म हमार नाम बा कन्हैया को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. जो किर कुछ दिनों पहले दिन थियेटर्स में रिलीज़ हुई है. एक्टर की इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं हाल ही में इस फिल्म को लेकर उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान निरहुआ से महाराष्ट्र में चल रहे मराठी भाषा के विवाद को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने ठाकरे ब्रदर्स को खुला चैलेंज दे दिया. इससे जुड़ा उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

‘दम है तो मुझे निकालकर दिखाओ’
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकालकर दिखाएं. मैं नहीं बोलता हूं मराठी. मुझे निकालकर दिखाओ. किसी भी नेता को मैं खुला चैलेंज देता हूं कि अगर तुम्हारे अंदर दम है मैं मराठी नहीं बोलता हूं, महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ. ‘देश की खूबसूरती भाषाओं की विविधता है और विभिन्न मातृभाषा बोलने वाले लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रह रहे हैं. आप इस खूबसूरती को नष्ट करना चाहते हैं.”

वहीं एक दूसरे इंटरव्यू में निरहुआ ने कहा,  "यह बहुत ही घटिया राजनीति है. ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारत की खूबसूरती यही है कि यहां अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग, अलग-अलग धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग रहते हैं. अनेकता में एकता यही भारत की पहचान है. इसको अगर कोई खराब करना चाहता है तो यह ठीक नहीं है. ऐसे लोगों को जवाब मिलना चाहिए. जो ऐसा कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं. उन्हें अपने राज्य की छवि को बदनाम करने का काम नहीं करना चाहिए. इसको कमजोर करने का काम नहीं करना चाहिए. अगर राजनीति करनी ही है तो जोड़ने की राजनीति करनी चाहिए, न कि तोड़ने की राजनीति करनी चाहिए."

निरहुआ के बयान पर क्या बोले लोग?
अब निरहुआ के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी तारीक कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या बात है..निरहुआ तो रियल लाइफ में भी हीरो निकले..”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “निरहुआ, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूँ. विपक्षी नेता वोट पाने के लिए भाषा 2 का इस्तेमाल कर रहे हैं”

बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या बोले निरहुआ?
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निरहुआ ने कहा, "जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदला है. बिहार में जो बदलाव आया है, वह काफी अच्छा है. बिहार विकास की ओर बढ़े, इसके लिए एनडीए को जनता समर्थन देगी. जनता ने देखा है कि हम लोग बहुत पहले से बिहार आ रहे हैं. गांव-गांव घूमते हैं. हमने पहले का भी बिहार देखा है और अभी का बिहार भी देख रहे हैं. जिस तरीके से नीतीश कुमार ने बिहार को बदला है, इसको और आगे बढ़ाने के लिए आगे एनडीए की सरकार ही आएगी."

निरहुआ की फ़िल्म को मिल रहा प्यार
वहीं अपनी फिल्म 'हमार नाम बा कन्हैया' को लेकर उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म बनी है, जो पूरे परिवार के साथ लोग देख रहे हैं, आनंद ले रहे हैं. एक नई बदलाव की शुरुआत हुई है. हम लोग भी आए हैं ताकि हम दर्शकों से अनुरोध कर सकें कि आप लोग अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखिए. भोजपुरी सिनेमा पर आरोप लगता था कि परिवार के साथ देखने लायक फिल्में नहीं बनाते हैं. ऐसे में हमने इसकी शुरुआत की है. हम उम्मीद करते हैं कि जनता को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी. जहां पर फिल्म लगी है, लोग बहुत प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement