Advertisement

जगदीप धनखड़ ना होते तो सलमान को जेल में गुजारनी पड़ती रातें, काला हिरण केस में ऐसे किया था बचाव!

जगदीप का एक समय बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ एक ख़ास रिश्ता था. दरअसल जगदीप एक बार ब्लैकबक मामले में सलमान खान के लिए फरिश्ता बने थे.

हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने वाले जगदीप धनखड़ इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं.  भारत के सबसे बेहतरीन राजनेताओं में से एक बनने से पहले, जगदीप एक सीनियर वकील और संविधान विशेषज्ञ थे.  आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जगदीप का एक समय बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ एक ख़ास रिश्ता था. दरअसल जगदीप  ने एक बार ब्लैकबक मामले में सलमान खान को ज़मानत दिलाने में मदद की थी. 

ब्लैकबक मामले में सलमान के वकील थे धनखड़
जगदीप धनखड़ 1998 के काला हिरण शिकार मामले में  सलमान खान और उनके सह-कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्र आरोपियों के वकील थे. अक्टूबर 1998 में, राजस्थान के जोधपुर के पास कांकाणी गाँव में "हम साथ साथ हैं" की शूटिंग के दौरान, एक्टर पर कथित तौर पर दो काले हिरणों का शिकार किया था, जिन्हें बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माना जाता है.  काले हिरण भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित एक लुप्तप्राय प्रजाति है, ऐसे में इनका शिकार करना कानूनी अपराध है.

धनखड़ सलमान के लिए केस लड़ने वाले पहले वकील थे 
1998 में, जगदीप धनखड़ सलमान खान और उनके सह-कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे का बचाव करने वाली कानूनी टीम का हिस्सा थे. उस समय धनखड़ के सहायक रहे वकील प्रवीण बलवाड़ा ने एक लीडिंग बेबसाइट से बात करते हुए कहा, "जब 1998 में जोधपुर पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार किया था, तब धनखड़ उनके लिए केस लड़ने वाले पहले वकील थे और उन्होंने सलमान खान और अन्य आरोपियों के लिए ज़मानत भी हासिल की थी.”

उन्होंने आगे कहा, "यही एकमात्र ऐसा समय था जब धनखड़ ने काला हिरण मामले में सलमान खान का प्रतिनिधित्व किया था और बाद के चरणों में इस मामले में शामिल नहीं थे.”

धनखड़ ने इस मामले में अपनी भूमिका पर क्या कहा?
रेडिफ ऑन द नेट के साथ बातचीत में, धनखड़ ने इस मामले में अपनी भूमिका स्वीकार की और खुलकर बात की. जब उनसे सीधे तौर पर पूछा गया कि क्या एक्टर  शूटिंग के दौरान शिकार करने गए थे, तो उन्होंने सीधे तौर पर कोई साफ़ जवाब नहीं दिया था. 

इसके बजाय, धनखड़ ने उस समय की जाँच की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. रेडिफ की रिपोर्ट के अनुसार, "सेट पर 300 लोग मौजूद थे. किसी को कैसे पता नहीं चला कि घटना कब हुई?.

धनखड़ ने सलमान के बर्ताव का किया था बचाव
सलमान खान की गिरफ्तारी के बाद, धनखड़ ने एक्टर के व्यवहार का भी बचाव किया. रिपोर्ट के अनुसार, धनखड़ ने कहा, "मैंने जज के सामने दलील दी कि सलमान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया था और इसलिए उन्हें ज़मानत देने का हर कारण है.

धनखड़ ने गांव के लोगों पर उठाए सवाल
अदालत में, जगदीप धनखड़ ने  गांव के लोगों  के बयानों और उनके द्वारा बताई गई समय-सीमा की सत्यता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा था, "जब गांव के कहते हैं कि एक्टर हत्या में शामिल थे, तो उन्होंने तीन हफ़्ते बाद शिकायत दर्ज कराने के बजाय तुरंत उनका पीछा क्यों नहीं किया?"

सलमान को 50 हज़ार रूपए के पर्सनल बॉन्ड पर मिली थी ज़मानत
बात करें सलमान के ब्लैकबक की तो 5 अप्रैल 2018 को सलमान इसमें दोषी करार दिए गए थे. जिसके चलते जोधपुर सेंट्रल मे उन्हें दो रातें बितानी पड़ी थी. वहीं  7 अप्रैल 2018 को डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान को 50 हज़ार रूपए के पर्सनल बॉन्ड पर ज़मानत दे दी थी. इस दौरान 25 हज़ार रूपए के दो गांरटर भी इनवॉल्व थे. 

सलमान खान का वर्क फ्रंट!
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी. 

वहीं  सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →