‘सलमान से ज़्यादा पैसे मिलने लग जाएंगे तो…’, मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान, बोले- भगवान कौन बचाएगा बॉलीवुड को
मुकेश खन्ना ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दिया है, जिस पर बवाल भी मच सकता है. दरअसल मुकेश खन्ना ने सलमान की फ़ीस को लेकर तंज कसा है.
Follow Us:
शक्तिमान और भीष्म पितामाह जैसे किरदार निभाकर घर घर में फ़ेमस हुए एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. मुकेश खन्ना अक्सर बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते रहते हैं.
सलमान पर मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान
अब उन्होंने सलमान खान पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दे दिया है, जिस पर बवाल भी मच सकता है. दरअसल मुकेश खन्ना ने सलमान की फ़ीस को लेकर तंज कसा है. हाल ही में शक्तिमान एक्टर मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली फाइल्स-द बंगाल चैप्टर के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के न्यूज़पेपर इंटरव्यू की कटिंग को साझा किया है. जिसमें विवेक सिनेमा जगत में फिल्म लेखक की वैल्यू को लेकर बात की थी.
‘हे भगवान कौन बचाएगा बॉलीवुड को’
न्यूज़पेपर के कॉलम में विवेक अग्निहोत्री का बयान छपा था कि इंडस्ट्री में लेखक की कोई औक़ात नहीं. अब विवेक के इस न्यूज़पेपर के कॉलम को मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में सलमान खान पर कमेंट करते हुए लिखा, “जिस दिन हमारे यहाँ लेखक को सलमान ख़ान से ज़्यादा पैसे मिलने लग जाएँगे , बॉलीवुड में अच्छी फ़िल्में बनने लगेंगी. हे भगवान कौन बचाएगा बॉलीवुड को ???”
मुकेश खन्ना पर भड़के सलमान के फैंस
अब मुकेश खन्ना के इस बयान पर बवाल मच रहा है, सलमान के फैंस एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “Mukesh khanna tumhe bolne ki tameez bilkul nahi hai”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Mukesh Khanna Salman Sir Ke Baare Mein Faltu Nahi Bolna”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Mukesh ji aap bhi writer ko crores rupees deke ek new actor ko le lijiye na shaktiman ke role me ... Ap ko allu arjun kyu chahiye fir shaktimaan le role ke liye? .... Hypocrisy”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Mujhe lagta hai aap bhi puri tarh se hil chuke hai hai aap ke followers bhi thake huve strugglers hi hai”
ईद पर सिकंदर में नजर आए थे सलमान
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी.
आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में दिखेंगे सलमान
वहीं सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं.
कब रिलीज़ होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement